Mp NEWS : रीवा में बुजुर्ग का दर्द सुन SDM की आंखों से छलके आंसू
बुजुर्ग को बच्चे नही देते पैसे;
Mp news: रीवा में बुजुर्ग के फटे कपड़े देख भावुक हुए एसडीएम, बेटों को लगाई फटकार रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो दिल को छू लेने वाला है। यहां के एसडीएम आर.के. सिन्हा ने न केवल मानवीयता का परिचय दिया, बल्कि अपनी कार्रवाई से एक मिसाल पेश की है।
बुजुर्ग दंपती की दुर्दशा देख आखों से चलके आंसू
सिरमौर क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपती को उनके बेटों ने पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया था। दोनों बेटे न तो अपने माता-पिता की सेवा कर रहे थे और न ही उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक मदद दे रहे थे। जब एसडीएम आर.के. सिन्हा को इस मामले की जानकारी मिली, तो वे तुरंत बुजुर्ग दंपती से मिलने पहुंचे।
दंपती को फटे पुराने कपड़ों में देखकर एसडीएम भावुक हो गए। उन्होंने तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करने का निर्णय लिया और पुलिस को पत्र जारी कर दोनों बेटों को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया।
एसडीएम ने बेटों की निकाली हेकड़ी
एसडीएम ने बेटों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर वे अपने माता-पिता का भरण-पोषण नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेल भेजने की चेतावनी से डरकर बेटों ने तत्काल 28-28 हजार रुपये का चेक अपने माता-पिता को सौंप दिया। साथ ही, शेष राशि चुकाने के लिए 31 मार्च तक का समय मांगा।
न्याय मिलने के बाद बुजुर्ग दंपती की आंखें खुशी से भर आईं। उन्होंने एसडीएम का दिल से आभार व्यक्त किया। इसके बाद एसडीएम ने बुजुर्ग पिता को धोती, कुर्ता, नारियल और उनकी पत्नी द्वारा बनाई गई साड़ी भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
एसडीएम आर.के. सिन्हा की यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। उनकी इस पहल को लोग न केवल सराह रहे हैं, बल्कि इसे समाज में एक आदर्श उदाहरण के रूप में देख रहे हैं। यह घटना बताती है कि प्रशासनिक पदों पर बैठे अधिकारी जब संवेदनशीलता दिखाते हैं, तो समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।