Madhya Pradesh PWD Transfer List: मध्य प्रदेश शासन के द्वारा लोक निर्माण विभाग (PWD ) मंत्रालय ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें 19 अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण और नवीन पदस्थापना की है। यह आदेश 21 मई 2025 को जारी किए गए हैं जो तत्काल से प्रभाव लागू किया गया है। हालांकि कुछ सप्ताह पहले लोक निर्माण विभाग ने अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे। जिसके बाद एक बार फिर 19 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

इन अधिकारियों के तबादले

श्री अवनींद्र सिंह, सहायक प्रभारी अधीक्षण यंत्री, लो०नि०वि०, मण्डल क्र० 01, भोपाल से यंत्री, प्रभारी कार्यपालन लो०नि०वि०, सिंहस्थ संभाग उज्जैन भेजा गया। जबकि कुवेर सिंह यादव, (सि०) उपयंत्री प्रभारी सहायक यंत्री, कार्यालय कार्यपालन यंत्री (भवन) लो०नि०वि०, संभाग क्र० 02, भोपाल से लो०नि०वि०, सिंहस्थ संभाग उज्जैन स्थापित किया गया। शुभम रावत, उपयंत्री (सि०) लो०नि०वि०, उज्जैन संभाग उज्जैन से लो०नि०वि०, सिंहस्थ संभाग उज्जैन (स्थानीय व्यवस्था के अंतर्गत), इत्यादि अधिकारियों के नाम शामिल है।