Weather: MP में चक्रवात का असर, रीवा, सीधी, जबलपुर में बारिश ओले कि चेतावनी, इस दिन हो सकती है भयंकर वर्षा

MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम प्रणालियों से नमी के वजह से बादल छाए हुए हैं इस दौरान दिन का तापमान भी नीचे गिर गया है और रात का तापमान बढ़ चुका है मंगलवार से बादल छाएंगे वहीं 19 मार्च से शहडोल ,जबलपुर ,रीवा में बारिश की संभावना है;

By :  Ak Shukla
Update: 2025-03-17 00:12 GMT

मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर बनी मौसम प्रणालियों के असर दिख रहे है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो रही है जिससे दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज हुई है लेकिन रात का तापमान बढ़ गया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार से बादल छटने के वजह रात के टेंपरेचर में कुछ गिरावट होने लगी है। 19 मार्च से जबलपुर ,रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में वर्षा होने की उम्मीद है इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू पर हवा के बाहरी भाग में चक्रवात के रूप में स्थित है जिससे एक द्रोणिका भी जुड़ी हुई है।

उत्तर - पूर्वी राजस्थान एवं उससे लगे हरियाणा पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात स्थित है. उत्तर - पश्चिम मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है इस चक्रवात से लेकर मराठवाड़ा तक एक द्रोणिका का एक्टिव है

जबलपुर,रीवा संभाग में होगी बारिश

सीनियर मौसम वैज्ञानिक HS पाण्डेय ने जानकारी दी की हवा के साथ नमी के चलते बादल बने हुए हैं। मंगलवार से यह बादल छटने के साथ ही दिन के तापमान में वृद्धि होगी जबकि रात के तापमान में कुछ कमी हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला के द्वारा बताया गया कि छत्तीसगढ़ के पास एक द्रोणिका बनने की वजह से बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। जिस कारण से जबलपुर ,रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में दो-तीन दिन तक वर्षा हो सकती है इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी बादल छा सकते हैं साथ ही बूंदाबांदी के आसार भी बने रहेंगे।

Tags:    

Similar News