एमपी बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? : 10th 12th रिजल्ट को लेकर आंधी रात आया नया अपडेट! ऐसे चेक करें परिणाम
MP Board 10th 12th result 2025: MP बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम का ऐलान कभी भी कर सकता है। रात में एक बड़ा अपडेट आया जिसमें संभावना जताई गई की 7 मई तक परीक्षा परिणाम घोषित हो सकते हैं

MP Board 10th 12th result, 10th 12th sarkari result 2025 mpbse.nic.in Live Update: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) किसी भी वक्त परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है साथ ही इससे जुड़े नोटिफिकेशन भी जारी कर सकता है इसके बाद बड़े अधिकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए रिजल्ट के ऐलान करेंगे।
10वीं 12वीं के वह परीक्षार्थी जिन्होंने परीक्षा में हिस्सा लिया था वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में करीब 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष एमपी में दसवीं 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई था। इस दौरान दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च और 12वीं की परीक्षा 25 मार्च तक हुई थी।
एमपी बोर्ड परीक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट कब आएगा? रात में आया बड़ा अपडेट! | MP board 10th 12th result
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम का ऐलान करेगा। बोर्ड ने अभी रिजल्ट को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं की है, लेकिन रात में एक बड़ा अपडेट आया जिसमें बताया गया की 6 से लेकर 7 मई तक नतीजे घोषित हो सकते हैं। ऐसे में आज या फिर कल की तारीख से जुड़ा बड़ा नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
MP Board Result 2025 Live Updates: इस साल 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में हुए शामिल
MP Board 10th 12th result toppers: वाइज टॉपर्स की सूची
पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में शाजापुर के जयंत यादव ने 487 अंक हासिल कर आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था।
छपारा, सिवनी की सना अंजुम खान (500 में से 487 अंक) साइंस स्ट्रीम में टॉपर रहीं।
विदिशा की मुस्कान डांगी (500 में से 493 अंक) ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया।
रीवा की अंशिका मिश्रा (493 अंक) ने साइंस मैथ्स ग्रुप में टॉप किया।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लाइव: एसएमएस के जरिए पाएं रिजल्ट
एमपी बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देखा जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के एसएमएस बॉक्स में जाएं। वहां MPBSE10 टाइप करें और 56263 पर भेज दें। रिजल्ट जारी होने के बाद आपकी डिटेल्स उसी नंबर पर भेज दी जाएंगी।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 लाइव: बोर्ड टॉपर्स को करेगा सम्मानित
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को बोर्ड की ओर से सम्मानित भी किया जाता है। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार राशि और मेडल दिए जाते हैं।
MP Board Result 2025 Live: MP board 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
MP बोर्ड रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा। फिलहाल बोर्ड की ओर से तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मई के पहले या दूसरे हफ्ते में परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट के लिए जनसत्ता के इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें।
एमपी बोर्ड क्लास 10th का रिजल्ट कब आएगा 2025 में?
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2025 में कब आएगा?