Ladli behna yojana Update: मध्य प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना से प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाएं जुड़ी हुई है और सब की निगाहें आने वाली 24वीं किस्त पर टिकी हुई है। इस योजना के अंतर्गत हर महीने की 10 तारीख को पात्र लाडली बहनों के बैंक खाते में 1250 रुपए भेजे जाते हैं ,हालांकि कई विशेष त्योहार या आयोजन के कारण इनकी तारीखों में बदलाव भी देखने को मिले हैं। अप्रैल में 23वीं किस्त 10 के जगह 16 तारीख को भेजी गई थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मोहन यादव सरकार लाडली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाली किस्त की तारीखों में बदलाव कर सकती है और किस्त जारी करने की नई तारीख 16 निश्चित हो सकती है

मई में कब जारी होगी 24वीं किस्त?

मई महीने में राज्य की पात्र हितग्राहियों को 24वीं किस्त (ladli Behna Yojana 24th installment) भेजी जाएगी सरकार 10 से 16 मई तक योजना के तहत दी जाने वाले 1250 रुपए महिलाओं के बैंक खाते में भेज सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

MP से ज्यादा इन राज्यों में मिलते है पैसे

आपको बताते हैं कि पूरे देश में लोकप्रिय लाडली बहना योजना 2023 में मध्य प्रदेश में लागू हुई थी। प्रारंभिक दिनों में इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 दिए जाते थे। जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिए गए। मध्य प्रदेश के बाद कई राज्यों में इस योजना को लागू किया गया। जानकर हैरानी होगी कि मध्य प्रदेश से शुरू हुई योजना की किस्त अन्य राज्यों में तो ज्यादा है लेकिन खुद मध्य प्रदेश में कम है। महाराष्ट्र में महिलाओं को ₹1500 हरियाणा में 2100 रुपए और कर्नाटक ,तेलंगाना ,झारखंड में एमपी से ज्यादा पैसे लाडली बहनों को दिए जा रहे हैं।

लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता

मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी

विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता

21 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी महिलाएं

किसी भी वर्ग की महिलाएं लाभ ले सकती हैं

न तो व्यक्ति और न ही परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता होना चाहिए

जिसके परिवार के पास 5 एकड़ से कम जमीन हो।