मध्य प्रदेश पुलिस रेगुलेशन पैरा 45-ए एवं मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से का आदेश प्रकाशित क्रमांक 220 भोपाल. दिनांक 03.05.2021 एवं शासन कमॉक-एफ-1 (बी) 23/2021/बी-4/दो भोपाल दिनांक 3.5.2021 के कम में स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर "कार्यवाहक" तौर पर प्रभार देने के विषय में पुलिस रेग्युलेशन पैरा-10 में दिये अधिकारो का प्रयोग करते हुये जी.ओ.पी. कमोंक-149 दिनांक 5.5.2021 एवं संशोधित जी.ओ.पी. कमोंक-149-ए दिनांक 17.5.2021 में दिये गये दिशा निर्देशों एवं शासन का पत्र कमोंक-1/1/3/0061/2025-बी-4-02 (होम) भोपाल दिनांक 01.05.2025 द्वारा स्थानापन्न रूप से उप पुलिस अधीक्षक के उच्चतर पद पर "कार्यवाहक" तौर पर प्रभार देने हेतु शासन के अनुमोदन उपरान्त निम्नाकित 24 पुलिस अधिकारियों को कार्यवाहक के तौर पर पदभार दिया गया है।

श्रीमती विनिता गिल को निरीक्षक पीटीएस तिघरा ग्वालियर से कार्यवाहक उपुअ पीटीएस तिघरा तैनात किया गया है। वही

उषा राय को निरीक्षक जिविशा सिवनी कार्यवाहक उपुअ महिला सुरक्षा कटनी पदभार दिया गया। संजय मिश्रा को निरीक्षक ईओडब्ल्यू भोपालसे कार्यवाहक उपुअ ईओडब्ल्यू प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह नीचे लिस्ट में सभी अधिकारियों के नाम लिखिए है।

24 निरीक्षकों को कार्यवाहक पदभार मिला