मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करते हुए जानकारी दी कि इस साल करीब 7 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 74.48% छात्र सफल हुए हैं।

इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण रही सतना जिले की प्रियल द्विवेदी, जिन्होंने मैथ्स-साइंस संकाय में 500 में से 492 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रियल, कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन की छात्रा हैं।

जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो नरसिंहपुर जिला पहले स्थान पर रहा, जबकि नीमच जिला दूसरे स्थान पर। मुख्यमंत्री ने खासतौर पर इस बार बेटियों की शानदार सफलता को सराहा और कहा कि छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

जो छात्र परीक्षा में असफल रहे हैं, उनके लिए एक और मौका दिया जाएगा। 17 जून से पुनः परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संभव हो पाई है। इससे मध्यप्रदेश इस तरह की पहल करने वाला देश का तीसरा राज्य बन गया है।

रिजल्ट कहां और कैसे देखें

विद्यार्थी अपने रिजल्ट MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.mponline.gov.in, डिजी लॉकर ऐप, MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। ऐप में "Know Your Result" विकल्प चुनकर रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करना होगा।

विभिन्न संकायों में टॉपर्स

ह्यूमैनिटीज: अंकुर यादव

मैथ-साइंस: प्रियल द्विवेदी

कॉमर्स: रिमझिम करोठिया

एग्रीकल्चर: हरिओम साहू

बायोलॉजी: गार्गी अग्रवाल

राज्य सरकार और शिक्षा मंडल ने छात्रों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल्स का ही उपयोग करें और किसी भी अफवाह या फर्जी वेबसाइट से बचें।