MP News: सीधी के बाद इस जिले में भयंकर सड़क हादसा, सात लोगों की हुई मौत सीएम ने जताया दुख
MP News today: MP के धार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। वही सीएम मोहन यादव ने हादसे पर जिला प्रशासन को निर्देश दिए है।;
मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। 11 मार्च को सीधी में भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हुई थी। इस हादसे में 8 लोग काल के गाल में समा गए थे। वही अब धार जिले में एक बार फिर भयंकर सड़क हादसा हो गया है। जिसमें सात लोगों की मौत हुई है। हादसा इतना भयंकर था की पूरी कार चपक गई वहीं हादसे पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार की रात धार जिले से गुजर रहे नवनिर्मित बदनावर - उज्जैन फोर लाइन हाईवे पर हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के बदनावर - उज्जैन फोर लाइन पर गलत दिशा से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को ठोकर मार दी। इस हादसे में कुल सात लोगों की मृत्यु हो गई है। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे कुछ लोग उछलकर दूर जा गिरे और कुछ लोग कार में बुरी तरह फंस गए। कार के अंदर फंसे लोगों ने वही दम तोड़ दिया जबकि बाहर गिरे लोगों की मौत हो गई
कार सवार लोग इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और थाना प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पीएम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया वही गाड़ी में फंसे लोगों को निकाला गया।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
इस हादसे की चपेट में आने वाले लोग मंदसौर एक ,उज्जैन एक सीतामऊ और दो राजस्थान के जोधपुर के निवासी हैं। कार सवार सभी लोग मंदसौर के स्माइल फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे सभी कर्मचारी इंदौर में एक मीटिंग में सम्मिलित होने के बाद उज्जैन के रास्ते मंदसौर लौट रहे थे। कार सवार मृतकों में 44 वर्षी गिरधारी नंदलाल मखीजा मंदसौर, विरम प्रभु लाल धनगर सीतामऊ, अनिल सत्यनारायण व्यास रतलाम, पिकअप सवार उर्फ लाल सिंह निवासी उज्जैन, अनूप हनुमान और जितेंद्र श्री राम पूनिया दोनों निवासी जोधपुर के रहने वाले हैं। इन लोगों के अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। हादसे में तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज हो रहा है।
CM मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि " धार जिले अंतर्गत बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय काल-कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। मेरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन द्वारा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को रतलाम के मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है। संकट की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़े हैं।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। फिलहाल प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।