MP में बहुत जल्द शुरू होने वाला है फोरलेन हाइवे, 89 गांव को मिलेगा लाभ, आया बड़ा अपडेट

MP News: उज्जैन - गरोठ फॉरेन हाईवे जल्द ही शुरू होने जा रहा है जो लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के अनुसार यह हाईवे अगले तीन महीने में शुरू हो जाएगा;

Update: 2025-03-15 03:46 GMT

मध्य प्रदेश के उज्जैन - गरोठ फोरलेन हाईवे पर एक बड़ा अपडेट आ गया है। इस फोरलेन हाईवे पर आने वाले 3 महीना में गाड़ियां 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने वाली है। इस परियोजना के 90 फ़ीसदी कार्य पूर्ण हो चुके हैं अब सिर्फ कुछ छोटे-मोटे काम ही बचे हैं। NHAI के इस बड़े प्रोजेक्ट के डायरेक्टर M L पुरबिया के अनुसार उज्जैन क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज और खेड़ा खुजरिया के आसपास कुछ कार्य बचे हुए हैं जो अगले 3 महीना के अंदर पूरे हो जाएंगे।

इस फोरलेन हाईवे को उज्जैन सीधे दिल्ली - मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा जिससे यात्रा और भी सुखद हो जाएगी. इस परियोजना में कुल 26,61 करोड रुपए लगाए गए है। जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है। मंदसौर जिले की सीमा में कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है जबकि उज्जैन से खेड़ा खुजरिया तक 41 किलोमीटर हिस्से में केवल 10% ही कार्य बाकी है। परियोजना के निदेशक पुरबिया का ऐसा दावा है कि 160 किलोमीटर लंबा यह मार्ग अधिकतम 3 महीना में पूरी तरह से कंप्लीट हो जाएगा।

हिंदुस्तान के मुताबिक यह सड़क अभी आधिकारिक रूप से पूरी नहीं हुई है। पर 90 फ़ीसदी कार्य निर्माण खत्म हो चुका है जिसके वजह से वाहनों की आवाजाही पहले से और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। इस मार्ग में सफर करने वाले यात्रियों का ऐसा मानना है कि परियोजना पूरी होने से पहले ही यात्रा का अनुभव काफी बेहतर हो जाएगा। उज्जैन से राजधानी दिल्ली और फिर मुंबई बड़ोदरा जाने वाले लोगों के लिए भी यह सड़क दूरी को कम करने के साथ-साथ समय और पैसे दोनों की बचत करेगा।

89 गांवों से गुजरेगी यह सड़क

इस फोरलेन हाईवे की सड़क 89 गांव से होकर गुजरेगी जिनमें से घटिया के 10 उज्जैन के 13 बड़ोद के 11 महिदपुर के 20, डग के 3, गंगाधर के 11 गांव सुवासरा के 10 गरोठ के कर शामगढ़ के साथ गांव शामिल है। हाईवे परिवहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे। जिससे उज्जैन और गरोठ का सफर महज एक से डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा।

इन तीन बड़ी कंपनियां कर रही काम

उज्जैन गरोठ फोरलेन सड़क परियोजना का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के द्वारा नवंबर 2022 में शुरू किया गया था। जिस तेजी से पूरा करने के लिए परियोजना को तीन भागों में डिवाइड कर अलग-अलग निर्माण कंपनियां - GHV, रवि इंफ्रा और एमके इंफ्रा को दिया गया था। अनुबंध के अनुसार तीनों फार्मो को जुलाई 2024 तक कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। रवि इंफ्रा और MKC इंफ्रा ने अपने क्षेत्र का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। पर जीएचवी का 10 फ़ीसदी हिस्सा अभी अधूरा है यह कंपनी 207 दिन कि हुई समय सीमा के बाद भी काम पूरा नहीं कर पाई, लेकिन अब अगले महीने में पूरा करने की बात कही जा रही।

Tags:    

Similar News