Indore news: MP में होली ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी की हार्टअटैक से मौत, सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
Indore news today: होली के दिन एमपी के इंदौर में एक दुखद घटना हो गई टीआई संजय पाठक का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह होली ड्यूटी पर तैनात थे इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ गई उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया ना जा सका सीएम ने दुख जताया है;
एमपी के इंदौर के अंतर्गत बेटमा में होली के दिन टीआई संजय पाठक का हार्ट अटैक से निधन हो। गया बताया गया कि वह होली की ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान ना बच सकी वही इंदौर रेंज आईजी कार्यालय मेंपदस्थ थे।
इंदौर के ग्रामीण जोन में थे पदस्थ
होली के दिन वह इंदौर ग्रामीण जोन में ड्यूटी कर रहे थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर दुख जताया है और श्रद्धांजलि दी है।
CM ने ट्वीट कर जताया दुख
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा कि, " इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ट मध्य प्रदेश पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से आकस्मिक मृत्यु का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मेरी गहरी शोक संवेदना सभी शोकाकुल परिजनों के साथ है। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जन सेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत की पूर्ण आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दें विनम्र श्रद्धांजलि ओम शांति
होली के दिन परिवार में शोक
पुलिस अधिकारी टीआई संजय पाठक ड्यूटी पर पदस्थित थे उनकी अचानक तबियत बिगड़ी उनके साथ वहां पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मचारियों के द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान न बच सकी। होली के दिन परिवार को शोक संदेश दिया गया जिसके बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। पुलिस अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक के गम में डूब गए