रीवा के यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली से पहले रेलवे ने दी साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, अपडेट देखें

Rewa News today: होली को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा से एक और साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। जो मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज तक जाएगी;

Update: 2025-03-13 08:48 GMT

पश्चिम मध्य रेलवे ने होली से एक दिन पहले रीवा के यात्री गणों को बड़ी सौगात दी है। यह ट्रेन 20 और 27 मार्च को रीवा स्टेशन से दोपहर 3:50 बजे सतना होते हुए मुंबई पहुंचेंगी। यह ट्रेनें दो - दो ट्रिप लगाएंगी। जिससे रीवा से मुंबई की राह और भी आसान हो जाएगी, पश्चिम मध्य रेलवे ने कहां है कि रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट से दिनाँक 13 मार्च 2025 से इस स्पेशल ट्रेन के आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है

इस तारीख से मुंबई के लिए होगी रवाना

गाड़ी संख्या 02187 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार दिनाँक 20 एवं 27 मार्च 2025 को रीवा स्टेशन से दोपहर 15:50 बजे प्रारम्भ होकर सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:05 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा मध्य रात्रि 00:22 बजे पहुँचकर, भुसावल भोर 04:00 बजे होते हुए और शुक्रवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुँचेगी ।

मुंबई से रीवा के लिए ऐसे होगी वापस

गाड़ी संख्या 02188 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार दिनाँक 21 एवं 28 मार्च 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रारम्भहोकर भुसावल रात 20:20 बजे पहुँचकर अगले दिन हरदा मध्य रात्रि 00:03 बजे, इटारसी 01:15 बजे, पिपरिया 02:13 बजे, गाडरवारा 02:48 बजे, नरसिंहपुर 03:23 बजे, जबलपुर भोर 04:55 बजे, कटनी 06:10 बजे, मैहर 07:03 बजे, सतना 07:40 बजे और शनिवार को 09:45 बजे रीवा स्टेशन पहुँचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी रीवा सुपरफास्ट ट्रेन

ठहरावः- यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

Tags:    

Similar News