MP Crime News: एक बार फिर दहला मध्यप्रदेश,MA के छात्र ने युवती को मारी गोली मौके पर हुई मौत,इलाके में मातम
MP Crime News Madhya Pradesh shaken once again, MA student shot a girl, she died on the spot, mourning in the area
MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत सटई रोड पर नीलेश लखेरा के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए से रहने वाले महाराजा कॉलेज के MA के छात्र सचिन यादव ने युवती को गोली मार दी। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और TI वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
MP News: MP की इस विधानसभा सीट से कभी लड़ा था चुनाव, अब इनके सात प्रेम-संबंध की चर्चा रोमांस का वीडियो हुआ वायरल
SP अगम जैन ने बताया कि सिविल लाइंस थाना अंतर्गत युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की टीम बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को राउंड अप कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार युवती छतरपुर की रहने वाली बताई जा रही है और वह अपनी स्कूटी से लड़के से मिलने आई थी। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आइए सुनते हैं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने और क्या जानकारी दी आप भी सर, पन्ना नाका के पास एक घर में एक घटना घटी है यह हॉस्टल एक पेइंग गेस्ट हाउस है जहां पर एक मृत लड़की की बॉडी है और हमारी टीम पूरी तरह से इसमें लगी हुई है,आरोपी के बारे में कुछ जानकारी और तथ्य सामने आए हैं। पूछताछ भी हुई है।
और जल्दी ही उसे गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया हमारी एफएसएल टीम भी आ चुकी है और फॉरेन सेक के सारे लोग यहां पर जांच कर रहे हैं. तो जांच के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. लेकिन अभी ये गोली मारकर हत्या लग रही है। अभी हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं क्योंकि हमने सीन ऑफ क्राइम को डिस्टर्ब नहीं किया है,
तो फोरेंसिक ऑफिसर आने वाले हैं और उस आधार पर हमें उम्मीद है कि सारी डिटेल साफ हो जाएगी। हां मृतका पास के इलाके की रहने वाली है और उसके परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है। आरोपी भाग गया है,आरोपी को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।