क्राइम

MP Crime News: एक बार फिर दहला मध्यप्रदेश,MA के छात्र ने युवती को मारी गोली मौके पर हुई मौत,इलाके में मातम

MP Crime News Madhya Pradesh shaken once again, MA student shot a girl, she died on the spot, mourning in the area

MP Crime News: मध्य प्रदेश के छतरपुर के सिविल लाइंस थाना अंतर्गत सटई रोड पर नीलेश लखेरा के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए से रहने वाले महाराजा कॉलेज के MA के छात्र सचिन यादव ने युवती को गोली मार दी। युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह, सीएसपी अमन मिश्रा और TI वाल्मीकि चौबे मौके पर पहुंचे। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

MP News: MP की इस विधानसभा सीट से कभी लड़ा था चुनाव, अब इनके सात प्रेम-संबंध की चर्चा रोमांस का वीडियो हुआ वायरल

SP अगम जैन ने बताया कि सिविल लाइंस थाना अंतर्गत युवती की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की टीम बारीकी से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को राउंड अप कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार युवती छतरपुर की रहने वाली बताई जा रही है और वह अपनी स्कूटी से लड़के से मिलने आई थी। फिलहाल पुलिस टीम द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

आइए सुनते हैं पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने और क्या जानकारी दी आप भी सर, पन्ना नाका के पास एक घर में एक घटना घटी है यह हॉस्टल एक पेइंग गेस्ट हाउस है जहां पर एक मृत लड़की की बॉडी है और हमारी टीम पूरी तरह से इसमें लगी हुई है,आरोपी के बारे में कुछ जानकारी और तथ्य सामने आए हैं। पूछताछ भी हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और जल्दी ही उसे गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी. प्रथम दृष्टया हमारी एफएसएल टीम भी आ चुकी है और फॉरेन सेक के सारे लोग यहां पर जांच कर रहे हैं. तो जांच के बाद पूरी स्थिति साफ हो जाएगी. लेकिन अभी ये गोली मारकर हत्या लग रही है। अभी हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं क्योंकि हमने सीन ऑफ क्राइम को डिस्टर्ब नहीं किया है,

तो फोरेंसिक ऑफिसर आने वाले हैं और उस आधार पर हमें उम्मीद है कि सारी डिटेल साफ हो जाएगी। हां मृतका पास के इलाके की रहने वाली है और उसके परिवार से भी संपर्क किया जा रहा है। आरोपी भाग गया है,आरोपी को पकड़ने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button