IAS टीना डाबी: हालही में राजस्थान सरकार ने बाड़मेर की बागडोर IAS टीना डाबी को सौपी, हमेशा सुर्खियों में रहने वाली टीना डाबी तब हैरान रह गई जब वह बाड़मेर के एक गांव में पहुंची। यहां की राजपूत महिला सरपंच ने वहा पर मौजूद सभी को हैरान कर दिया। यहां तक कि टीना डाबी भी महिला सरपंच का भाषण सुन दंग रह गई और मुस्कुराने लगी।
दरअसल, महिला सरपंच सोनू कँवर ने जब अपना भाषण अंग्रेजी में शुरू किया तो वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान हो गए टीना डाबी के चेहरे पर मुस्कान आने लगी और तालियां बजने लगी। यह एक ऐसा उदाहरण है कि जो सभी महिलाओं को प्रेरित करता है। घूंघट ओढ़ महिला सरपंच ने जिस तरह अंग्रेजी में भाषण दिया सभी लोगों ने तालियां बजाने शुरू कर दी
IAS टीना डाबी ने तालिया बजाई
महिला सरपंच की शानदार इंग्लिश सुन कलेक्टर टीना डाबी खुद को नहीं रोक पाई और महिला का हौसला बढ़ाते हुए तालिया बजाने लगी। घूंघट ओढ़े महिला सरपंच ने टीना डाबी का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इसके बाद डाबी ने भी सरपंच को बधाई दी। कलेक्टर ने कहा बाड़मेर में उन बेटियों के बीच है जो घूँघट में भले ही लेकिन हर क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी
कौन है IAS टीना डाबी
राजस्थान की भजनलाल सरकार के द्वारा हाल ही में टीना डाबी को जैसलमेर से बाड़मेर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी है। देश में यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी लगातार सुर्खियों में रहती है वह एक कलेक्टर के पद पर पदस्थ है। महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए वह प्रतिदिन नए-नए कार्य करती रहती हैं। महिला सरपंच के द्वारा बोली गई इंग्लिश को लेकर एक बार फिर आईएएस टीना डाबी सुर्खियों में है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा