मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट: सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, सीएम मोहन यादव ने जारी किया आदेश
इंडिया-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश में अलर्ट जारी हुआ है. मोहन यादव सरकार ने सभी शासकीय कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस लौटने का निर्देश दिया गया है.

शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जिसमें साफ कहा गया है की परिस्थितियों को सामान्य होने तक नागरिकों की सुविधाओं को और सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड में तैनात कर्मचारी अवकाश पर ना जाएं.
ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष अनस अली ने बताया कि मुस्लिम समाज ने जुमे की नमाज के बाद भारत की हिफाजत और पाकिस्तान को खत्म होने के लिए सामूहिक दुआ मांगी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार शुक्रवार को आस्था की राजधानी उज्जैन पहुंचे. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लोगों की स्मृति में एक स्मारक बनाने को कहा है. भारत माता मंदिर के बाहर भाजपा और सिंधु यात्रा समिति के सदस्यों ने पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ का पुतला दहन किया है.
मप्र में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक
इंडिया-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को मद्दे नजर रखते हुए मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. वही छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुनः ड्यूटी पर लौटने को कहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को सीएम मोहन यादव ने उच्च स्तरीय मीटिंग की जिसमें साफ कहा गया है की परिस्थितियों को सामान्य होने तक नागरिकों की सुविधाओं के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी सहज आपूर्ति से जुड़े इसके साथ ही फील्ड में पदस्थ कर्मचारी अवकाश पर ना जाएं जिसको लेकर आदेश भी जारी हुआ है.
सीएम बोले - दुश्मन काफी ढीठ
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दौरान कहा कि सरकार और सेना ने मिलकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं पर दुश्मन के हमला करने पर देश ने आधुनिक तरीके से उसका सामना किया है. जिसका उदाहरण हमारे सामने है. दुश्मन ने हिम्मत की है और लगातार मार खा रहा है. पर दुश्मन बहुत ढीठ है आगे भी इसी तरह मार खाता रहेगा.