Mauganj News: मऊगंज शाहपुर विवाद पर बोले सीएम मोहन यादव नहीं बक्शे जाएंगे आरोपी, जानिए क्या दिए निर्देश

Mauganj News today: मऊगंज के शाहपुर में शनिवार की देर रात दो गुटों के आपसी विवाद में 10 पुलिसकर्मियों और तहसीलदार पर प्राणघात हमला किया गया जिसमें एक ASI की मौत हो गई जिस पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है;

Update: 2025-03-16 05:26 GMT

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में आदिवासी परिवार के द्वारा एक युवक को बंधक बनाकर पीटा गया जिसकी जानकारी पाते ही उसे बचाने के लिए टीआई सहित पुलिस की टीम पहुंची इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की टीम पर भी हमला कर दिया हमले में एक एएसआई की मौत हो गई है यह मामला 2 महीने पहले हुए सड़क हादसे से जोड़कर देखा जा रहा है।

इस हादसे में अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी आदिवासी परिवार ने इसे हादसा न मानते हुए सनी द्विवेदी के नाम युवा कि हत्या के आरोप लगाए थे। होली पर शाम करीब चार बजे आदिवासी परिवार के द्वारा सनी द्विवेदी को पड़कर एक कमरे में बंद किया और उसकी पिटाई की मारपीट में शनि की भी मौत हो गई है, इसके बाद 10 पुलिसकर्मी प्रभावित हुए जबकि 1 की मौत हो गई

मुख्यमंत्री ने मऊगंज विवाद को लेकर किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा आज सुबह करीब 10:00 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ,मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है। घटना में अन्य घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए रीवा चिकित्सालय भेजा गया है।

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में धारा 163 लागू कर डीआईजी रीवा, एसपी मऊगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एडीजी रीवा जोन मौके पर पहुंच रहे हैं, साथ ही मैंने डीजी पुलिस को मौके पर पहुंचकर पर्यवेक्षण के लिए निर्देशित किया है।

इस तरह की अमानवीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

DGP मध्य प्रदेश भी जाता चुके है शोक

DGP कैलाश मकवाना ने भी ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि, मऊगंज में कर्तव्य पालन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना में ASI SAF श्री रामगोविन्द गौतम का आकस्मिक निधन हो गया। विनम्र श्रद्धांजलि ॐ शांति...

शाहपुर झड़प में गिरफ्तार हुए आरोपी

शाहपुर झड़प में फिलहाल एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है बताया जा रहा है कि यह आरोपियों में सम्मिलित थे। फिलहाल इस मामले में बड़ा अपडेट आना बाकी है। 

Tags:    

Similar News