Mauganj News: मऊगंज में 150 लोगों से पूंछताछ, ASI रामचरण गौतम पर इसने चलाई कुल्हाड़ी, प्रयाग कोल ने भड़काई थी हिंसा

Mauganj News today: मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक युवक की हत्या को छुपाने के लिए आदिवासी परिवारों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों के द्वारा पहले सनी द्विवेदी (26) को अधिया का हिस्सा देने को बुलाया;

Update: 2025-03-16 09:54 GMT

मध्य प्रदेश के मऊगंज में एक युवक की हत्या को छुपाने के लिए आदिवासी परिवारों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों के द्वारा पहले सनी द्विवेदी (26) को अधिया का हिस्सा देने को बुलाया फिर उसको बंधक बना लिया। जिसको छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मी वहां पहुंचे लेकिन आरोपियों ने पहले ही सनी को मौत के घाट उतार दिया था।

पुलिस के द्वारा जब घर में घुसने का प्रयास किया गया तो आरोपियों ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जिसमें एक ASI रामचरण गौतम की मृत्यु हो गई, टीआई संदीप भारती, तहसीलदार कुमारे लाल पनिका सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए

हमलावरों को शंका थी कि 2 महीने पहले उनके परिजन अशोक कोल की हत्या शनि ने की थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की हालांकि पुलिस का ऐसा कहना है कि अशोक की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी।

जब मीडिया ने आधी रात को गड़रा गांव का मौका किया तो हर जगह तनाव और दहशत पाया। करीब 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात है। लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। गांव के लोगों को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि बिना किसी इजाजत के कोई कहीं ना जाए

150 लोगों से अधिक पूंछताछ जारी

इस पूरे मामले में 50 महिला और 100 पुरुष से अधिक पूछताछ पुलिस के द्वारा की गई तथा आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापा लगाई। महेश और प्रयाग कोल को पकड़ लिया गया है। आरोप है कि महेश के द्वारा कुल्हाड़ी से पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया तो वहीं प्रयाग ने हिंसा भड़काने का कार्य किया था।

इसके बाद 2 महीने पहले संदिग्ध हालत में मृत मिले अशोक के बेटे विनोद कोल उर्फ लाल और भाई रजनीश कोल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ने सनी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की थी जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी चारों आरोपी अलग-अलग घरों में छिपे हुए थे पुलिस ने उनके नाम पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

इस पूरे मामले में अभी तक 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। जिनमें से 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं प्रभारी आईजी साकेत पांडे ने खुद वन टू वन लोगों से पूछताछ की है

अधिया के बहाने बुलाया फिर बना बंधक

जानकारी के मुताबिक गड़रा गांव में रहने वाले रजनीश द्विवेदी के पास करीब 1 एकड़ जमीन थी। अशोक कोल को यह जमीन अधिया पर दी गई थी। अशोक के बेटे रजनीश और लाल कोल के घर के बाहर किराने की दुकान चलाते थे शनिवार के करीब 11:00 बजे दोनों ने सनी उर्फ राहिल को इसी दुकान पर अधिया का हिस्सा देने के बहाने बुलाया था और यही से बंधक बना लिया

पुलिस को बोले गिरफ्तार करो नहीं तो हम देंगे सजा

सनी को बंधक बनाने के बाद रजनीश और लाल कोल ने एक दूसरे को बुलाया फिर पुलिस को फोन किया कहा हमारे पिता अशोक की हत्या के मामले में इसे गिरफ्तार करो नहीं तो हम खुद सजा दे देंगे।

पुलिस का ऐसा कहना है कि अशोक की जान हादसे में गई थी सनी को हत्या का आरोपी कैसे बनाए। पुलिस उसे छोड़ने के लिए कह रही थी थाने से पुलिसकर्मी मौके के लिए निकले तब तक सनी को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया था।

सीएम मोहन यादव ने दिए कड़े निर्देश

सीएम मोहन यादव ने कहां मऊगंज में घटित घटना अत्यंत दुखद है।मध्यप्रदेश सरकार संवेदनशील सरकार है। मैंने प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं, अब स्थिति नियंत्रण में है। इस घटना के किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 


CM मोहन यादव ने किया ऐलान

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले एएसआई श्री रामचरण गौतम को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।

इसी के साथ आश्रितों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि और पात्र उत्तराधिकारी को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।

स्व. रामचरण गौतम जी की कर्तव्य परायणता और उनका बलिदान चिर-स्मरणीय रहेगा।

Tags:    

Similar News