रीवा की सबसे बड़ी घटना: दो दिन बाद चढ़ने वाला था तिलक, लेकिन एक हादसे ने छीन ली दो परिवारों कि खुशियां
रीवा में एक युवक का दो दिन बाद तिलक चढ़ने वाला था लेकिन एक हादसे में युवक की जान चली गई वह वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भाई के साथ जा रहा था।

Rewa News today: मध्य प्रदेश के रीवा से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक युवक का दो दिन बाद तिलक चढ़ने वाला था लेकिन दो दिन पहले उसका सड़क हादसा हो गया। बताया गया कि वह अपने भाई के साथ बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था तभी वह हादसे का शिकार हो गया और भाई को गंभीर चोट आई है। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया है।
यह पूरा मामला मऊगंज के नईगढ़ी थाने के मजरा गांव का है। यहां के रहने वाले लव कुश कुशवाहा बुधवार की रात अपने भाई अमित के साथ बाइक से मधवा कला गांव में आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे रात के करीब 8:00 बजे जैसे ही दोनों नईगढ़ी थाने के लालगंज के पास पहुंचते हैं तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों लोग बाइक सहित उछलकर दूर जा गिरे। स्थानी लोगों के द्वारा गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां लवकुश की मौत हो गई जबकि भाई अमित का इलाज चल रहा है।
परिजनों ने मीडिया को बताया कि लव कुश का 2 मई को तिलक चढ़ने वाला था 6 मई को बरात जानी थी लेकिन शादी से पहले ही इस घटना से दोनों परिवारों की खुशियां गम में बदल गई फिलहाल इनको टक्कर मारने वाला आरोपी चालक का पता नहीं चला है पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है जल्द से जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।