MP Mansoon: रीवा सीधी सहित 21 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, इस तारीख तक मानसून की दस्तक
मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच आंधी बारिश के आसार भी देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के द्वारा 17 मई से उत्तरी क्षेत्र के कई जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने की अलर्ट जारी किए है।

मध्य प्रदेश में तेज गर्मी के बीच आंधी बारिश के आसार भी देखने को मिलेंगे। मौसम विभाग के द्वारा 17 मई से उत्तरी क्षेत्र के कई जिलों में हीट वेव यानी गर्म हवाएं चलने की अलर्ट जारी किए है। शुक्रवार को उज्जैन - इंदौर सहित 21 जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं भोपाल और ग्वालियर में गर्मी का असर बना रहेगा।
शुक्रवार को जिन जिलों में बारिश और आंधी के अलर्ट है उनमें से इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा, मऊगंज शामिल हैं।
अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
16 मई : इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, देवास, खरगोन, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, उमरिया, रीवा, मऊगंज में आंधी, बारिश का अलर्ट है।
17 मई : निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चलने का अलर्ट है। वहीं, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में बारिश हो सकती है।
18 मई : छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में लू का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में आंधी-बारिश का अलर्ट है। 19 मई : इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, नीमच, मंदसौर,
रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में आंधी, बारिश की संभावना है। वहीं, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में लू चल सकती है।
इसलिए ऐसा मौसम
मध्य प्रदेश मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर दिव्या . सुरेंद्र के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश में संकरण ने सरकुलेशन और टर्फ की सक्रियता है जिस कारण बारिश और आधी चल रही है. आने वाले 2 से 3 दिन में गर्मी का असर देखने को मिलेगा उत्तरी क्षेत्र में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि कर सकता है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार मई महीने में छतरपुर, ग्वालियर, निवाड़ी ,नरसिंहपुर, मैहर, दतिया, टीकमगढ़ ,खरगोन, भिंड ,मुरैना, बड़वानी, रायसेन ,खंडवा ,राजगढ़ ,शाजापुर, शिवपुरी और विदिशा जिलें में तापमान 45 डिग्री या उससे अधिक रहने की संभावना है। जिसमें ग्वालियर ,चंबल संभाग के साथ मालवा ,निवाड़ी में तेज गर्मी रहेगी। छतरपुर के खजुराहो नौगांव निवाड़ी के पृथ्वीपुर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
राजधानी भोपाल में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच रहने के संकेत हैं जबकि जबलपुर, इंदौर और उज्जैन में भी तापमान इतना ही रह सकता है। बड़े शहरों में ग्वालियर में सबसे अधिक गर्मी पड़ेगी यहां का तापमान 46 से 47 डिग्री के बीच रहने के अनुमान है।