जल गंगा अभियान अंतर्गत जनपद पंचायत रीवा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा समीक्षा बैठक बुलाई गई इस बैठक में जिसमें कार्यपालन यंत्री res,.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत रीवा, परियोजना अधिकारी मनरेगा, लेखाधिकारी महोदय मनरेगा,सहायक यंत्री मनरेगा, उपयंत्री,apo,aao उपस्थित हुए, लेकिन 7 पंचायत के सचिव और 9 रोजगार सहायक समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाए गए, इस आचरण को देखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह के द्वारा निलंबित और GRS की सेवा समाप्त कारण बताओं नोटिस जारी किए है.

आपको बता दें 8 में से लगातार मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह के द्वारा रीवा जिले के कई जनपद पंचायत में समीक्षा बैठक की गई इस दौरान दर्जनों पंचायत सचिव और 100 के आसपास रोजगार सहायकों के खिलाफ कार्यवाही की है.

पीएम आवास योजना को लेकर दिए निर्देश

जल गंगा संवर्धन अभियान अन्‍तर्गत ग्राम पंंचायतवार समीक्षा की गई जिसमें खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज, नरेगा लेवर नियोजन की समीक्षा की गई तथा संबंधित कर्यो में प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की गई आवास योजना के सर्वे, जियो टैग, आवास पूर्णता एवं मजदूरों की मजदूरी का भुगतान समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए गए

समग्र सीडिग एवं ई KYC जिनकी अभी तक नही हुई है अभियान चलाकर समग्र सीडिंग एवं E Kyc कराए जाने के निर्देश सचिव/ग्राम रोजगार सहायक को दिए गए ।

इन 7 पंचायत सचिवों को किया गया निलंबित

समीक्षा बैंठक में अनुपस्थित सचिव - आरती विधुया सचिव ग्राम पंंचायत धौचाट, रामदीन शुक्ला सचिव ग्राम पंंचायत जोकिहा, अरुण मिश्रा सचिव ग्राम पंंचायत पुरैनी 379, महेंद्र कुशवाहा सचिव ग्राम पंंचायत आमिरती, श्रीमती शकुंतला साहू सचिव ग्राम पंंचायत सुपिया, राजबहादुर शर्मा सचिव ग्राम पंंचायत रहट, दिवाकर मिश्रा सचिव ग्राम पंंचायत छिजवार, को निलंबित किया गया।

इन रोजगार सहायकों की सेवा समाप्त कारण बताओं नोटिस

समीक्षा बैंठक में अनुपस्थित ग्राम रोजगार सहायक शुभम तिवारी ग्राम पंचायत जिउला, प्यारेलाल साकेत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दिहिया नरसिंगपुर, श्रीमती अंजू सिंह ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पड़िया, श्रीमती बंदना शुक्ला ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत नौवास्ता, श्रीमती श्रद्धा पाण्डेय ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत शिवपुर्वा 601, लोकनाथ यादव ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत सुपिया, श्रीमती नीतू कुशक़हा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत करहिया नंबर 1, रजनीश पाठक ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बंहनी एवं जीतेन्द्र रावत ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पुरैनी को सेवा समाप्ति हेेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।