Rewa viral video: रीवा के पानी में लगी आग निकला बुलबुला और धुंआ वीडियो हुआ वायरल जानिए क्या है वजह क्यों हो रहा है ऐसा।
Rewa viral video रीवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक वायरल वीडियो के माध्यम से सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन कॉम्प्लेक्स के पास सड़क में पानी भरा हुआ था, पानी से धुआं निकल के दिखाई दिया जिसे लोग देखकर हैरान है,धुंआ के साथ पानी से बुलबुल भी निकलते दिखाई दिए।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में बताया गया है कि यह सिरमौर चौराहा स्थित तानसेन कॉम्प्लेक्स के पास का वीडियो है, वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है, कि पानी से धुआं निकल रहा है। मानो देखने में ऐसा लगता है जिसे पानी में आग लग गई हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Rewa viral video पानी से निकाल रहा है धुंआ
इस वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि पानी से दुआ वह बुलबुला निकल रहा है कई लोगों ने कहा कि यहां पर शायद गैस का लीकेज होगा, इसके कारण दुआ वह बुलबुला निकल रहा है, वहीं कई लोगों ने कहा कि यहां पर पाइप लाइन फूटी होगी जिसके कारण बुलबुला वह धुआं निकल रहा है।
हालांकि वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है यह का पाना मुश्किल है, क्योंकि पानी से धुआं निकलना और बुलबुले निकलने का हर कोई अलग ही मतलब निकाल रहा है। हालांकि इसके पीछे क्या वजह है, यह अभी तक साफ नहीं हुआ है कि आखिर पानी से धुआं क्यों निकल रहा है।
आखिर क्यों निकल रहा है पानी से धुंआ
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क में पानी भरा हुआ है, हाउस पानी से धुआं और बुलबुला निकल रहा है जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया यह वीडियो देख लोग हैरान है, कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। इसके पीछे क्या वजह है अभी तक सामने नहीं आई है।
यहां देखें वायरल वीडियो
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा