सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है कभी कोई फनी वीडियो तो कभी कोई सीरियस वीडियो फोटो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो रीवा शहर का वायरल हुआ है। जिसे देखने के बाद आप चाचा को बाहुबली के नाम से पुकारने लगेंगे। बाहुबली फिल्म में प्रभात ने शिवलिंग को अपने कंधे पर उठाया था। लेकिन रीवा शहर में एक रिक्शा वाले चाचा ने अपने रिक्शे पर एक स्कूटर को ही लाद कर ले जाते दिखे। वही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ' हमारे रीवा के लोग कुछ इस तरह काम करते है।

फिलहाल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया जिसे लोग पसंद कर रहे है।

रीवा में एक बार फिर,गुढ़ गैंगरेप जैसी घटना,प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय कृत्य, खौफनाक Video Viral

रीवा की सड़कों पर दिखा बाहुबली

फिल्म बाहुबली में प्रभात ने अपने कंधे पर भगवान शिव लिंग को लादकर नदी पार कराता है। ठीक वैसे ही रीवा शहर में एक चाचा अपने रिक्शे पर एक स्कूटर को लादकर बिछिया नदी पार करते हैं। इस वीडियो पर लोगों ने प्रतिक्रिया देते हुए फिल्म बाहुबली का जिक्र किया और कहा यह रीवा है गुरु यहां ऐसे ही काम होते हैं। रिक्शा वाले चाचा का यह संघर्ष देख हर कोई उनका फैन हो गया।

स्कूटर को रिक्शे पर कराया सफर

चाचा ने जिस तरह से अपने रिक्शे पर एक पुराने स्कूटर को लादकर ले गए तो लोगो को बहुत ही आश्चर्य लगा कि रिक्शे पर स्कूटर को कोई कैसे लाद कर ले जा सकता है। लेकिन यह भारत है यहां पर सबसे पहले जुगाड़ किया जाता है चाचा ने इसी जुगाड़ को अपनाया और अपने काम में मेहनत और लगन दिखाई। फिलहाल इस वीडियो को इंस्टाग्राम स्नैपचैट के जरिए वायरल किया गया है जो देखने में काफी आश्चर्यजनक लग रहा है।

टूट गया स्कूटर का घमंड

वही ,इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रक्रिया देते हुए लिखा कि कभी यह स्कूटर रिक्शे से तेज चलता था। लेकिन आज वही स्कूटर रिक्शे पर सवार हो गया है। एक अन्य यूज़र ने प्रक्रिया देते हुए लिखा कि घमंड किसी चीज का नहीं करना चाहिए नहीं तो उसका अंजाम कुछ ऐसा ही होता है। एक यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि हमारे रीवा के लोग बाहुबली से कम नहीं है।