रीवा में एक बार फिर,गुढ़ गैंगरेप जैसी घटना,प्रेमी जोड़े के साथ अमानवीय कृत्य, खौफनाक Video Viral
Once again in Rewa, a case of gang rape, inhuman act with a loving couple, horrifying video goes viral
Rewa Viral Video: Rewa News: रीवा जिले में एक बार गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में गैंगरेप जैसी घटना सामने आई है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी। आपको याद होगा कि पिछले महीने गुढ़ भैरव बाबा मंदिर में एक शादी शुदा महिला के सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी।
एक बार फिर रीवा जिले में उसी तरह की घटना का प्रयास बदमाशों द्वारा किया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो 6 दिन पुराना है, पूर्वा वॉटरफॉल के पास प्रेमी जोड़ा संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए,जिसे देखकर कुछ बदमाश आए है और पैसे मांगने लगे।
इतना ही नहीं वीडियो में साफ साफ देखा सुना जा सकता है कि युवक युवती से पैसे की मांग की जा रही है। और प्रेमी जोड़े पैसे देने के लिए तैयार है। लेकिन बदमाश लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है। आगे क्या हुआ जानकारी नहीं है।
वायरल वीडियो में आप आसामी से देख सुन सकते हैं कि बदमाश अश्लील गालियां प्रेमी जोड़े को दे रहे है। और पैसे लूटने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही एक बदमाश द्वारा लड़की के साथ गंदी हरकत भी की जा रही है। इससे अधिक वीडियो की जानकारी अभी नहीं है।
रीवा प्रशाशन की तरफ से अभी भी इस विषय में जानकारी नहीं है। की इस वायरल वीडियो में कौन है। और कब तक में इनकी गिरफ्तारी होगी। अभी तक रीवा के गुढ़ भैरव बाबा मंदिर का दर्दनाक मंजर भुला नहीं की एक वीडियो वायरल हो गया जो खौफनाक है।
मऊगंज कलेक्टर का बड़ा एक्शन,गौरी धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण,एक अधिकारी को कर दिया निलंबित https://haritprawah.com/mauganj-news-collector-action-ajay-shrivtastav-update