Rewa news: रीवा कोर्ट परिसर से अधिवक्ता की मोटरसाइकिल पार , न्यायलय के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
Rewa news: बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा शहर से है जहां रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यायालय परीसर के अंदर से रीवा जिले के अधिकता हेमंत चतुर्वेदी की मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया है आपको बता दे कि यह कोई नई घटना नहीं है न्यायालय परिसर में चोरों ने …

Rewa news: बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा शहर से है जहां रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के न्यायालय परीसर के अंदर से रीवा जिले के अधिकता हेमंत चतुर्वेदी की मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया है आपको बता दे कि यह कोई नई घटना नहीं है न्यायालय परिसर में चोरों ने आतंक फैलाकर रखा है हर तीसरे दिन कोर्ट परिसर के अंदर से कभी पेशी करने आये लोगो की तो कभी अधिवक्ताओं का वाहन चोरी हो रहा है ।
Rewa news: रोजाना की तरह कोर्ट ने खड़ी थी बाइक
ताजा मामला अधिवक्ता हेमंत चतुर्वेदी पिता जगदीश प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 43 वर्ष निवासी.समान बांध थाना समान रीवा के रहने बाले अधिवक्ता का है उन्होंने बताया कि मैं न्यायालय परिसर के अंदर रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा करके कार्यालय में न्यायालय कार्य करने लगा इस दौरान मेरी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने न्यायालय परिसर से पार कर दी है ।

Rewa news: दोपहर 12 से 3 के के बीच की है घटना
दिनांक 01/08/24 को दोपहर 12:30 पर अधिवक्ता हेमंत चतुर्वेदी ने अपनी मोटर साइकिल MP 17MH7269 जो हीरो होंडा कंपनी की PASSION PRO काले रंग की तकरीबन 11 वर्ष
पुरानी है . जिसके युटिलिटी बाक्स में मोटर सायकिल के समस्त दस्तावेजो की मूल प्रति रजिस्ट्रेसन, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि रखे हुए थे।

Rewa news: अधिवक्ता हेमंत ने दी जानकारी
अधिवक्ता के द्वारा बताया गया कि जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा के दक्षिण साइड गेट की तरफ न्यायालय के सामने सड़क के दाहिने वकील राघवेन्द्र मिश्रा के चेम्बर के सामने खड़ा करके न्यायालय परिसर के अन्दर आ गया और अपना दैनिक कार्य करने लगा। जब करीबन 03:15 दोपहर में बाहर आया तो देखा कि मेरी मोटर साइकिल जिस स्थान पर खड़ी किया था उस जगह नहीं थी, तब में तथा मेरे मित्र अधिवक्ता नीरज द्विवेदी आस पास पता तलास किये तब मुझे पता चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटर साइकिल चोरी कर ले गया है।

Rewa news: सिविल लाइन थाना में दर्ज हुई बाइक चोरी की शिकायत
अधिवक्ता हेमंत चतुर्वेदी के द्वारा चोरी की घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करवा दी गई है वहीं सिविल लाइन पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है आसपास लगे सीसी टी बी कैमरे को खागाले जा रहे हैं।