Rewa News: रीवा संभाग के 2 जगहों नाम बदला, एक का नाम कर्णपुर तो दूसरा चंदनगढ़ पड़ा, जानिए सतना का क्या?

Rewa News today: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा बड़ा निर्णय लेते हुए तीन स्थानों के नाम बदल दिए हैं. राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया था केंद्र सरकार के द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद राज्य पद में इसको लेकर अधिसूचना जारी की गई है. मध्य प्रदेश के सतना और जबलपुर के दो स्थानों का नाम बदल गया है. रीवा संभाग के सतना जिले में 2 ग्रामों के नाम बदले गए है.

Rewa News: रीवा में प्रशासन का बड़ा एक्शन, जिले का प्रसिद्ध मॉल सील करने की तैयारी, 500 से अधिक होगी छापेमारी

रीवा संभाग में यहां बदले नाम rewa news

एमपी के जबलपुर के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित करके कुंडेश्वर धाम किया गया है, तो वहीं रीवा संभाग के सतना जिले के कुंची ग्राम का नाम बदलकर चंडनगढ़ किया गया इसके अलावा रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर किया गया है. इसकी अधिसूचना राजस्व विभाग के द्वारा प्रकाशित की गई है

मध्य प्रदेश राजस्व विभाग पत्र अनुसार

क्र. एफ-11-4-2021-सात-शा.-7. भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्रमांक 11-3-2022-एम एण्ड जी, दिनांक 7 दिसम्बर 2022 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एत‌द्वारा, जबलपुर जिले के ग्राम “कुंडम” का नाम परिवर्तित कर “कुण्डेश्वर धाम” करता है.

क्र. एफ-11-4-2021-सात-शा.-7.- भारत के संविधान के अनुच्छेद 348 के खण्ड (3) के अनुसरण में, इस विभाग की अधिसूचना क्र. एफ-11-4-2021-सात-शा.-7, दिनांक 26 जुलाई 2024 का अंग्रेजी अनुवाद राज्यपाल के प्राधिकार से एतद्वारा प्रकाशित किया जाता है.

क्र. एफ-11-07-2021-साव-शा.-7. भारत सरकार, गृह मंत्रालय के पत्र क्रमांक 11-2-2022-एम एण्ड जी, दिनांक 16 अगस्त 2022 द्वारा संसूचित अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन, एत‌द्वारा, सतना जिले के ग्राम “कुंची” का नाम परिवर्तित कर “चंदनगढ़” करता है.

Spread the love

Leave a Comment