Rewa crime: बीच शहर में हुई चोरी की वारदात, दुलारी गिफ्ट सेंटर को चोरों ने बनाया निशाना, तीन लाख कैश लेकर हुए फरार
रीवा शहर स्थित शिल्पी प्लाजा के सामने संचालित दुलारी गिफ्ट सेंटर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।जानकारी के मुताबिक बीती रात चोर शिल्पी प्लाजा दुलारी गिफ्त की दुकान के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर 2लाख 90 हजार रुपए कैश के साथ-साथ तकरीबन 4 लाख का सामान पार कर दिया है।
Rewa crime: शहर के शिल्पी प्लाजा का मामला
घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा के ठीक के सामने संचालित दुलारी गिफ्ट से सेंटर में हुई है।
घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब रोजाना की तरह दुकान का शटर खोला गया, तभी अंदर का सामान बिखरा था और काउंटर में रखे 2 लाख 90 हजार रुपए कैश गायब मिले। घटना के संबंध में दुकान संचालक लक्ष्मण शिवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात उनकी दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
Rewa crime: चोर पीछे के रास्ते से हुए थे दाखिल
पीड़ित दुकान संचालक की माने तो चोर दुकान में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर काउंटर में रखें 2 लाख 90 हजार रुपए कैश सहित तकरीबन 4 लाख का सामान पार कर दिए हैं।आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सूचना अमहिया थाना पुलिस को दी गई, जहां पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी खंगाल है।पुलिस ने फिलहाल दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा