Rewa crime: शहर के बीचों बीच हुई चोरी 3 लाख कैश लेकर फरार जानिए क्या है मामला
Rewa crime: बीच शहर में हुई चोरी की वारदात, दुलारी गिफ्ट सेंटर को चोरों ने बनाया निशाना, तीन लाख कैश लेकर हुए फराररीवा शहर स्थित शिल्पी प्लाजा के सामने संचालित दुलारी गिफ्ट सेंटर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।जानकारी के मुताबिक बीती रात चोर शिल्पी प्लाजा दुलारी गिफ्त की दुकान …

Rewa crime: बीच शहर में हुई चोरी की वारदात, दुलारी गिफ्ट सेंटर को चोरों ने बनाया निशाना, तीन लाख कैश लेकर हुए फरार
रीवा शहर स्थित शिल्पी प्लाजा के सामने संचालित दुलारी गिफ्ट सेंटर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।जानकारी के मुताबिक बीती रात चोर शिल्पी प्लाजा दुलारी गिफ्त की दुकान के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर 2लाख 90 हजार रुपए कैश के साथ-साथ तकरीबन 4 लाख का सामान पार कर दिया है।

Rewa crime: शहर के शिल्पी प्लाजा का मामला
घटना शहर के अमहिया थाना क्षेत्र स्थित शिल्पी प्लाजा के ठीक के सामने संचालित दुलारी गिफ्ट से सेंटर में हुई है।
घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त हुई जब रोजाना की तरह दुकान का शटर खोला गया, तभी अंदर का सामान बिखरा था और काउंटर में रखे 2 लाख 90 हजार रुपए कैश गायब मिले। घटना के संबंध में दुकान संचालक लक्ष्मण शिवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल रात उनकी दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

Rewa crime: चोर पीछे के रास्ते से हुए थे दाखिल
पीड़ित दुकान संचालक की माने तो चोर दुकान में पीछे के रास्ते से प्रवेश कर काउंटर में रखें 2 लाख 90 हजार रुपए कैश सहित तकरीबन 4 लाख का सामान पार कर दिए हैं।आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही सूचना अमहिया थाना पुलिस को दी गई, जहां पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को भी खंगाल है।पुलिस ने फिलहाल दुकान संचालक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पता तलाश शुरू कर दी है।
