मऊगंज

मऊगंज कलेक्टर का बड़ा एक्शन,गौरी धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण,एक अधिकारी को कर दिया निलंबित

Mauganj collector takes big action, inspects Gauri paddy procurement center, suspends an officer

Mauganj News: मध्य प्रदेश में इन दिनो धान उपार्जन मध्य प्रदेश के किसानों से किया जा रहा है। मऊगंज जिले के धान उपार्जन केंद्र गौरी में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया जहां अनियमितता पाई गई।

Also Read: रीवा सीधी समेत सभी किसान हो जायेंगे खुश, केसीसी योजना से 3 लाख का फ्री गारंटी लोन, ऐसे करें घर बैठे आवेदन

प्रभारी अधिकारी कृषि विभाग के आरएईओ श्रीकांत त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। वही समिति प्रबंधक और प्रशासक को शो काज नोटिस जारी किया गया है।

मऊगंज कलेक्टर 19 दिसंबर की शाम धान उपार्जन केंद्र गौरी का आवश्यक निरीक्षण करने पहुंचते थे जहां उनके पहुंचने से ही हड़कंप मच गया। समय से पहले खरीदी बंद हो गई थी। और भारी संख्या में किसान अपनी धान लेकर खरीदी केंद्र में मौजूद थे,वहा अभी तक 230 कृषको से 15924 कुंटल धान खरीदी थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मॉर्गन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को वहां पर मौजूद किसानों नहीं जानकारी देते हुए बताया कि हम सुबह से यहां मौजूद हैं और अपनी धान खरीदी का इंतजार कर रहे हैं। अलावा और कई अनियमिताएं पाई गई है।

कलेक्टर के साथ एसडीएम तहसीलदार और फूड विभाग के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा है कि जो धान खरीदी गई है शिफ्ट किया जाए जिससे आने बाली धान रखने के लिए व्यवस्था हो जाए। चाय और बिस्किट की व्यवस्था करने की भी ने निर्देश दिए हैं।

Oplus_131072

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button