Rewa news: रीवा की सड़कों पर ‘रसल जॉर्डन’ की फिल्मी स्टंटबाजी पर लगाम, अमहिया पुलिस ने बुलेट जब्त कर मनचले को दबोचा; आमजन की जान से खिलवाड़ का मामला दर्ज
Rewa news: रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेंद्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा आरती सिंह के कुशल मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक रीवा डॉ. रितु उपाध्याय के निर्देशन में, थाना प्रभारी अमहिया उनि शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने भीड़-भाड़ वाले इलाके में तेज रफ़्तार और जानलेवा स्टंट कर दहशत फैलाने वाले बुलेट चालक पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की है।
दिनांक 25.10.2025 को फरियादी की शिकायत पर थाना अमहिया में यह जानकारी मिली कि एक बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 17 MU 6398 का चालक कॉलेज चौराहा से सिरमौर चौराहा की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर के बगल की सड़क पर बेहद तेज गति से और लापरवाही पूर्वक खतरनाक स्टंटबाजी कर रहा था। इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत से सड़क पर चल रहे आम नागरिकों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था। जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह भाग निकला।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, तत्काल थाना अमहिया में अपराध पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान, स्टंटबाज मोटरसाइकिल चालक अंगद त्रिपाठी उर्फ रसल जॉर्डन पुत्र अरविंद त्रिपाठी, उम्र 20 वर्ष, निवासी नई बस्ती पड़रा, रीवा को उसकी बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक MP 17 MU 6398 सहित धर दबोचा गया। पुलिस ने मोटरसाइकिल को जब्त कर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की है।
पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि रीवा की सड़कों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, तेज रफ़्तारी या स्टंटबाजी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सीधे तौर पर आमजन की सुरक्षा के लिए खतरा है।
महत्वपूर्ण भूमिका:
इस त्वरित और सराहनीय कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उनि शिवा अग्रवाल, प्र. आर. रामदेव मिश्र, आर. कौशलेंद्र सिंह, आर. विकाश तिवारी, आर. दिवाकर तिवारी और आर. विवेक सिंह शामिल रहे।
