Rewa news: रिहायशी इलाके में ‘मौत का गोदाम’: रीवा के अमहिया में 25 भरे गैस सिलेंडर जब्त, बड़ा हादसा टला
Rewa news: सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रिहायशी मकान में अवैध भंडारण, खाद्य विभाग और अमहिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
रीवा के घनी आबादी वाले अमहिया द्वारिका नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक ‘गैस के स्टॉक ‘ पर खाद्य विभाग और अमहिया पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 भरे हुए गैस सिलेंडरों को जब्त किया है। यह कार्रवाई सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर, आम जनता की जान को खतरे में डालकर किए जा रहे अवैध भंडारण पर एक बड़ी चोट है,
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि द्वारिका नगर के रिहायशी इलाके में रहने वाला अतुल मिश्रा नामक व्यक्ति अपने मकान में बड़ी संख्या में घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडरों का भंडारण कर रहा है। यह इलाका चारों ओर से अन्य घरों से घिरा हुआ है, और इतनी बड़ी संख्या में ज्वलनशील पदार्थों का भंडारण किसी भी समय भीषण विस्फोट और जनहानि का कारण बन सकता था।
सूचना मिलते ही, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने अमहिया पुलिस के साथ मिलकर तत्काल मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान, मकान के अंदर से लगभग 25 भरे हुए गैस सिलेंडर पाए गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर लिया गया।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार रिहायशी क्षेत्र में बिना किसी सुरक्षा उपकरण और अनुमति के गैस सिलेंडरों का भंडारण करना एक्सप्लोसिव एक्ट और आवश्यक वस्तु अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है।
खाद्य विभाग की इस समय पर की गई कार्रवाई से अमहिया द्वारिका नगर के निवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि एक बड़ा संभावित हादसा टल गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ न कर सके।
