मध्य प्रदेशरीवा संभाग

Mp news :आप पार्टी का सीधा सवाल :- क्या जगत देव तालाब नगर निगम की जिम्मेदारी है , या नहीं

Share With Others

आज आम आदमी पार्टी ने जगत देव तालाब में जमी जलकुम्भी और मंदिर की सफाई के लिए महापौर योगेश ताम्रकार जी को ज्ञापन दिया , जिसमें स्पष्ट रूप से प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जगत देव तालाब पूर्ण रूप से साफ नहीं किया जाता है तो आम आदमी पार्टी युवा विंग 21 दिन के बाद हर दिन उग्र आंदोलन करेगी , जिसमें महापौर योगेश ताम्रकार जी ने आश्वाशन देते हुए कहा कि हम जल्द से जल्द सफाई कार्य पूर्ण करेंगे , जगत देव तालाब हमारी धरोहर है ,

आम आदमी पार्टी के यूथ प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी ने महापौर जी से विनम्र अनुरोध किया कि जगत देव तालाब में स्थिति मंदिर के सफाई कार्य को आप अपने संरक्षण में लीजिए , और जगत देव तालाब को आप खुद संज्ञान में रखिए ,


वही मौजूद आप यूथ जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी ने महापौर जी से अनुरोध किया कि जगत देव तालाब हमारी धरोहर है इसे नष्ट होने से बचा लीजिए ,
आम आदमी पार्टी के यूथ प्रदेश संयुक्त सचिव राहुल सिंह परिहार जी ने ताम्रकार जी को याद दिलाया कि जगत देव तालाब में आपने ने भी कई बार सफाई कार्य करते समय फोटो खिंचवाया है ,कृपया इस तालाब को साफ कीजिए ,
आम आदमी पार्टी ने निगम प्रशासन को स्पष्ट रूप से बताया कि वार्ड 25 के निवासी *प्रकाश शर्मा बढ़खेरा जी लगातार 1 वर्ष से तालाब की सफाई स्वयम कर रहे है ,इसके लिए कृपया निगम प्रशासन से 2 लोगो की नियुक्ति की जाए जो लगातार सफाई कार्य में प्रकाश शर्मा जी के सहयोगी बन सके
आम आदमी पार्टी जगत देव तालाब को नष्ट नहीं होने देगी , तालाब और शिव मंदिर धर्म और आस्था का प्रतीक है , इसके लिए हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है
ज्ञापन देने में आप पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता के रूप में विशेष रूप से यूथ प्रदेश सचिव देवांशू द्विवेदी, यूथ संयुक्त सचिव राहुल सिंह परिहार यूथ जिला अध्यक्ष हर्ष बागरी ,प्रकाश शर्मा बढ़खेरा ,विधानसभा प्रभारी रुद्र सिंह करही , पूर्व पार्षद सिद्धार्थ वर्धन पप्पू,युवा नेता हर्ष पांडे , विक्की बंभनगवा, शुभ पांडे,,आशीष मिश्रा, शुभम चतुर्वेदी, प्रतीक मिश्रा अभिषेक पांडे , चुन्नू सिंह उपस्थित रहे ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *