Sidhi News: लैला मजनू किस समय से ही प्रेम को कोई भी रोक नहीं पाया है। एक ऐसा ही मामला सीधी जिले से सामने आया है। जिले के बस स्टैंड के सामने वह एक युवक के साथ मिली। कोतवाली थाने में उसे लेने आए भाई के साथ जाने से उसने मना कर दिया। उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी।

Also Read: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा नए साल से पहले तोहफा,सरकार करेगी वेतन के बंपर इजाफा,इतनी होगी सैलरी।

समझाइश के बाद वह अपने भाई और साथ आए परिजनों के साथ घर चली गई। धार की युवती की सीधी के एक लड़के से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर शेयर किए। इसके बाद वाट्सएप चैटिंग और कॉलिंग पर उनकी बातें होने लगीं। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया।

करीब एक माह पहले वह लड़के से मिलने ट्रेन से जबलपुर आ गई। इसी बीच लड़का उसे लेने जबलपुर पहुंच गया। यहां से दोनों शिरडी चले गए। एक सप्ताह साथ रहने के बाद दोनों सीधी आ गए। यहां अपने चाचा के घर में रहने लगे। इसके बाद दोनों एक कमरे में साथ रहने लगे।

फिर धार पुलिस सीधी पहुंची जहां कोतवाली पुलिस से मदद मांगते हुए लड़के के पते की ओर निकल गई। इसी बीच परिजन भी लड़की की तलाश में पुलिस के साथ आ गए। लड़की और लड़के को थाने ले जाया गया। युवती कोतवाली पहुंची तो रोती रही।

उसने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। हम उसे घर ले जाकर बंद कर देंगे। भाई और उसके साथ आए लोगों ने उसे समझाया। युवक के परिजनों ने भी उसे समझाया। करीब 12 बजे तक यह ड्रामा चलता रहा। भाई ने छोटी बहन से कहा कि पहले पढ़ाई करो, काफी समझाने के बाद युवती उनके साथ जाने

को तैयार हुई, इसके बाद धार पुलिस उसे वापस अपने साथ ले गई। धार जिले की युवती के परिजनों ने संबंधित थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को इंस्टाग्राम आईडी से युवक और उसके परिजनों व रिश्तेदारों का पता मिला। करीब 20 दिन तक दोनों की तलाश करने के बाद वे सीधी के कोतवाली थाने पहुंचे।

जहां कोतवाली पुलिस की मदद से धार पुलिस युवक के चाचा को कमरे से लेकर आई और थाने पहुंची। कोतवाली पुलिस की समझाइश के बाद युवक के चाचा ने बताया कि वे दोनों हमारे कमरे में हैं साथ आइए और उन्हें लेकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक व युवती को धार लेकर रवाना हो गई।