मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा नए साल से पहले तोहफा,सरकार करेगी वेतन के बंपर इजाफा,इतनी होगी सैलरी
Employees of Madhya Pradesh will get a gift before the new year, the government will make a bumper increase in salary, this will be the salary
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी जल्द ही बढ़ने वाली है। सैलरी बढ़ोतरी को लेकर एक नया अपडेट आया है। जल्द ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होगी, इससे कई कर्मचारियों को सरकार की ओर से उनके खाते में पहले से ज्यादा पैसे भेजे जाएंगे।
ये बात एमपी सरकार के मंत्रियों ने कही है,मंत्रियों का कहना है कि जल्द ही कर्मचारियों को सैलरी बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस समय एमपी सरकार अनुपूरक बजट पर काम कर रही है, इसमें राज्य में विकास के लिए अलग-अलग विभागों को राशि आवंटित की जा रही है।
इसमें लाडली बहनों को भी तोहफा दिया जा रहा है, वहीं सरकार आने वाले दिनों में कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर भी फैसला लेने वाली है, मंत्रियों ने ये साफ कर दिया है।
राज्य सरकार के कई बड़े मंत्रियों ने कर्मचारियों से वादा किया है कि जल्द ही उनकी सैलरी बढ़ाई जाएगी, मंत्रियों ने कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाए जाने का आश्वासन भी दिया है। हालांकि आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने धरना खत्म कर दिया।
प्रदेश भर से भोपाल आए कर्मचारी अपने गांव लौट गए, वेतन वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश भर से अंशकालिक और आउटसोर्सिंग कर्मचारी भोपाल आए थे। कर्मचारियों ने पहले शाहजहानी पार्क में बैठक की और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों से मुलाकात की।
हालांकि विरोध को देखते हुए मंत्रियों ने उन्हें जल्द ही वेतन बढ़ाने का आश्वासन दिया। अखिल विभाग आउटसोर्स एवं अस्थायी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि
मंत्रियों ने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का स्पष्ट आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों ने कहा है कि जल्द ही वेतन बढ़ाया जाएगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो इससे भी बड़ा आंदोलन होगा।