MP Crime News: विंध्य में प्रेमी युवक को लड़की के भाई ने दी खौफनाक सजा,लोहे की रॉड से तोड़ दी गर्दन हुई मौत, इलाके में पसरा मातम
MP Crime News: विंध्य के इस जिले से दर्दनाक घटना समाने आई है, एक प्रेमी युवक को लड़की के भाई ने रॉड से गर्दन तोड़ मौत के घाट उतार दिया। MP Crime News मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां लड़की के भाई ने प्रेमी युवक को दी है खौफनाक …

MP Crime News: विंध्य के इस जिले से दर्दनाक घटना समाने आई है, एक प्रेमी युवक को लड़की के भाई ने रॉड से गर्दन तोड़ मौत के घाट उतार दिया।
MP Crime News मध्य प्रदेश के सतना जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां लड़की के भाई ने प्रेमी युवक को दी है खौफनाक सजा दोस्तों के साथ मिलकर लाडली के भाई ने प्रेमी युवक की रॉड से गर्दन तोड़ दी जिससे युवक की मृत्यू हो गई। इस वारदात के बाद इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
MP Crime News विस्तार से जानते हैं मामला
यह दर्दनाक घटना प्रदेश के सतना जिले से है बिरसिंहपुर थाना के गांव रेउहान के युवक की गर्दन तोड़कर हत्या कर दी गई है। और शव को घसीटते हुए घटना स्थल से दूर एक बावड़ी में फेंक दिया। आरोपियों ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात वारदात को अंजाम दिया। बिरसिंहपुर थाना पुलिस ने घटना का शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया है कि शुक्रवार की रात रेउहान गांव के बधान टोला निवासी लेख मृतक धर्मेंद्र नामदेव (28 साल) मेरी बहन से फोन में बात कर रहा था। उसने बताया कि वह पहले से ही ताक में था और मौका मिलते ही युवक को पकड़ लिया। घटना के समय भी समझने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन धर्मेंद्र समझने को तैयार नहीं था।
इस दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई, जब वह भारी पड़ने लगा तो दोस्त को बुलाकर उसके उसके सिर पर पहले लोहे की रॉड मारी। जब वह असहाय हो गया तो दोस्त और मैंने गर्दन तोड़ दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव को बाइक से घसीटते हुए सलैया रोड की बावड़ी के में फेंक आए।

थाना प्रभारी ने निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ने निरीक्षक रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र वर्मा परिवार की लड़की को असमय फोन करके परेशान करता था। वह शादीशुदा था इसके बाद लड़की को फोन करता था। यह प्रेम प्रसंग पिछले 9 साल से चल रहा था।
शादीशुदा युवक से अपनी बेटी का प्रेम प्रसंग चलने का खबर मिलते ही, बर्मा परिवार में मृतक आशिक धर्मेंद्र को समझने का प्रयास करते रहे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक धर्मेंद्र लड़की का अपने साथ वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था। और उसने कई बार पैसा भी वसूल कर चुका है।