क्राइम

Rewa news: केवटी जलप्रपात में डूबे एयरफोर्स युवक का शव बरामद  प्रशासन पर फिर उठे सवाल

Share With Others

Rewa news: रीवा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केवटी जलप्रपात में रविवार को डूबे एयरफोर्स युवक का शव आज सुबह बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि डूबा युवा अटारी (उत्तर प्रदेश) में था और रविवार को अपने साथियों के साथ केवटी जलप्रपात की यात्रा पर गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारतीय शस्त्रागार के कुल 5 युवा रविवार को दोपहर करीब 4 बजे केवटी क्षेत्र में थे। सभी संस्थानों के लिए जलप्रपात के नीचे बने घने कुंड में प्रवेश किया, लेकिन इसी दौरान एक युवक का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव के साथ गहरे पानी में समा गया।

घटना की सूचना ही कमांडेंट, एसडीआरएफ और पुलिस बल मौके पर पहुंची। देर रात तक चला सर्च ऑपरेशन सोमवार सुबह रंग लाया गया और युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे बड़ी गिरावट यह है कि केवटी जलप्रपात में हर साल इस तरह के हादसे सामने आते हैं, लेकिन प्रशासन को अब तक कोई विसंगतिपूर्ण शिकायत नहीं मिली है।
न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं, न ही शिक्षण संस्थानों के संस्थान हैं।

स्थानीय नागरिकों और धार्मिक लोगों का कहना है कि प्रशासन को अब जागरूकता की आवश्यकता है। केवटी जैसी खतरनाक जगह को ‘रेड जोन’ घोषित कर वहां सुरक्षा के स्थायी इंतजाम किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *