Mauganj news: ग्रामपंचायत देवरी सेंगरान तहसील नईगढी जिला मऊगंज अंतर्गत पंचायत भवन तिराहा रामल्लू शर्मा के घर के पास दिनांक 01 /07/2024 कों अकाशीय विजली गिरने से 63 के वी का ट्रांफार्मर मे आग लग गयी एवं जोरदार बम की तरह फटने की आवाज आई।
जब इसकी सूचना लाइनमैन दिलीप साकेत कों दी गयी तो उन्हों ने बताया की ट्रांसफारमर जल गया हैं इसके बाद पंचनामा बनाया गया तथा इंजीनियर साहब कों सूचना दी गयी साथ ही बिजली विभाग के ऑफिसियल ग्रुप मे भी डाला गया परन्तु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी शिकायत cm help line तथा 1912 मे भी गयी पर कोई सुनवाई नहीं हैं
Mauganj news: 1 वर्ष पूर्व ही फैल हो चुका था ट्रांसफार्मर
ग्रामीणों ने बताया कि जो ट्रांसफार्मर लगाया गया था वाह 2023 मे ही एक्सपायर हो गया था जो आज भी ट्रांसफर्मर मे लिखा हुआ हैं
माह अक्टूबर 2023 से अभी तक मे ये पाँचवी बार ट्रांसफार्मर लगना हैं। आये दिन ओवर लोड की समस्या बनी हैं एक्सपायरी ट्रांसफार्मर लगा कर बार बार पैसे मांगे जाते हैं।
Mauganj news: चंदे देकर लगबाया था ट्रांसफार्मर
पिछली बार सभी ने चंदे के तौर पर 10000 रूपये देकर ट्रांफ़ार्मरेर बदलवाया था पुनह पैसे मांगे जा रहे हैं उक्त ट्रांसफार्मर से सम्बंधित समस्त उपभोक्ताओं का बिल भी जमा हैं तथा यहाँ एक ही चालू हालत मे हैंडपम्प हैं जिसमे भी लाल पानी देता हैं बिजली के आभाव मे मोटर पूर्णतः बंद हैं पानी की किल्लत बढ़ती जा रही हैं ।
Mauganj news: जल्द से जल्द बदला जाय ट्रांसफार्मर नही तो होगा आंदोलन
अतः सभी की माँग हैं की उक्त ट्रांफ़ार्मर जल्द सें जल्ड बदला जाय एवं गुडवक्ता युक्त ट्रांसफरमार लगाया जाय यदि मग नहीं मानी जाती तो उग्र आंदोलन की तैयारी हो रही हैं जिसकी सम्पूर्ण जवाव देहि mpeb की होंगी । बिजली के अभाव में किसानों की फसल चौपट होने की कगार पर है धान का रोपा तैयार हो चुका है मगर खेतों में पानी न होने के चलते रूप सूखने की कगार पर आ गया है।
किसानों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से चेतावनी देते हुए कहां की अगर ट्रांसफार्मर नहीं बदला जाता है तो हम लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी तमाम जवाबदारी जिला प्रशासन और बिजली विभाग की होगी ।
Mauganj news: बिजली का बिल जमा करने के बाद भी नहीं हुई सुनबाई
लगभग दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण एकत्रित होकर वीडियो जारी करते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाए ग्रामीणों ने बताया कि हम लोगों ने संपूर्ण बिजली का बिल जमा कर दिया है इसके बाद भी हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है ।
बिजली के जले हुए ट्रांसफार्मर को आज दिनांक तक नहीं चेंज किया गया है गांव में बूंद भर पीने के लिए पानी नहीं आ पाता है जिसके लिए ग्रामीण प्यासे मर रहे हैं मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक तरफ किसान हितैसी की बात करती है और वहीं दूसरी तरफ मोहन सरकार के निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारियों की तानाशाही चरम सीमा पर है कई दिनों से जले ट्रांसफार्मर को शिकायत करने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं सुधरबाया गया ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा