कैमिकल सिलेंडर फटने से मची महाप्रलय,हादसे में 4 लोग जिंदा जले,20 गाड़ियां जलकर खाक,पढ़िए पूरी डिटेल्स
Jaipur Accident News: जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर में ब्लास्ट होने से केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई। Also Read: मऊगंज कलेक्टर का बड़ा एक्शन,गौरी धान उपार्जन केंद्र का किया निरीक्षण,एक अधिकारी को कर दिया निलंबित अजमेर हाईवे …

Jaipur Accident News: जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एक ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टैंकर में ब्लास्ट होने से केमिकल चारों तरफ फैल गया और आग लग गई।
अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में 20 से ज्यादा वाहनों में आग लग गई। हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए और 30 लोग घायल हो गए। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस भी जल गई। इस आग की चपेट में हाईवे पर स्थित एक पाइप फैक्ट्री भी आ गई।
सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट और आग के चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है। धमाके की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।
दुर्घटनास्थल पर गैस फैलने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों के बारे में जानकारी ली।