मऊगंज में पुलिसकर्मियों पर हमला: कौन हैं मृतक ASI 8 महीने बाद था रिटायरमेंट

मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बंधक युवक को छुड़ाने गई पुलिस बल पर प्राणघाती हमला एक ASI समेत 2 की मौत 10 घायल है।;

Update: 2025-03-16 07:59 GMT

Mauganj News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस दल पर हुए हमले में एसएएफ (स्पेशल आर्म्ड फोर्स) के एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। इस हमले में तहसीलदार सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए। हालात को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

कैसे हुआ हमला पढ़ें

शनिवार को मऊगंज के शाहरपुरा के गड़रा गांव में एक युवक को बंधक बना लिया गया था। सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती, हनुमना तहसीलदार कुमारे लाल पनका और पुलिस दल उसे छुड़ाने पहुंचे। इसी दौरान वहां मौजूद आदिवासी परिवार के कुछ लोगों ने अचानक पुलिस टीम पर हमला कर दिया।

हमले में ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारती के सिर पर गंभीर चोट आई, जबकि तहसीलदार कुमारे लाल पनिका के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया। इनके अलावा एएसआई जवाहर सिंह यादव, राम केवट, राम लखन मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

इलाज के लिए रेफर किए गए घायल

घायलों को तत्काल रीवा रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, कुछ घायलों को सिविल अस्पताल और आशीर्वाद हॉस्पिटल, मऊगंज में भर्ती कराया गया है।

ASI रामचरण गौतम का प्रोफाइल

मृतक एएसआई रामचरण गौतम 25वीं बटालियन, भोपाल में तैनात थे। वे सतना जिले के कोठी थाना क्षेत्र के पवैया गांव के निवासी थे। हाल ही में उन्हें एएसआई पद पर प्रमोशन मिला था और वे अक्टूबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। उनके पार्थिव शरीर को गॉड ऑफ ऑनर देकर उनके गृह ग्राम भेज दिया गया है।

स्थिति पर प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रविवार सुबह प्रभारी मंत्री लखन पटेल गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Tags:    

Similar News