Rewa News: रीवा में पहली बार धारा 163 उलंघन पर हुई कार्यवाही, तहसीलदार ने लिया बड़ा एक्शन
तहसीलदार हुजूर नगर शिवशंकर शुक्ला ने ग्राम भटलों में भूमि स्वामी उमा प्रताप सिंह पिता चंद्रिका सिंह को नोटिस जारी किया है। भूमि स्वामी को यह नोटिस उनके द्वारा खेत में नरवाई जलाने पर जारी किया गया है।

तहसीलदार हुजूर नगर शिवशंकर शुक्ला ने ग्राम भटलों में भूमि स्वामी उमा प्रताप सिंह पिता चंद्रिका सिंह को नोटिस जारी किया है। भूमि स्वामी को यह नोटिस उनके द्वारा खेत में नरवाई जलाने पर जारी किया गया है। नोटिस का जवाब तीन दिवस के अंदर स्वयं उपस्थित होकर न देने पर जुर्माना तथा एफआईआर की कार्यवाही की जाएगी।
जारी नोटिस के अनुसार भूमि स्वामी उमा प्रताप सिंह द्वारा आराजी क्रमांक 1836 के धारित रकवा 0.990 हेक्टेयर में से अंश रकवा 0.120 में नरवाई जलाई गई है। यह घटना सेटेलाइट के माध्यम से दर्ज की गई है। इसकी जांच मैदानी अमले द्वारा कराए जाने पर घटना सत्य पाई गई। भूमि स्वामी द्वारा नरवाई जलाने का यह कृत्य कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रीवा के दिनांक 17 मार्च 2025 को नरवाई जलाने संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन है तथा दंडनीय अपराध की श्रेणी में है जिसके कारण भूमि स्वामी को आदेश का उल्लंघन करने पर पर्यावरण क्षतिपूर्ति की राशि 5000 रुपए अधिरोपित करने तथा एफआईआर की कार्यवाही करने का नोटिस जारी किया गया है।