Rewa news: सांसद जनार्दन मिश्रा एवम पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने लगभग 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

सेमरिया विधानसभा के नगर परिषद् सेमरिया में लगभग 4 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के भूमिपूजन के साथ ही भाजपा द्वारा मतदाता अभिनंदन समारोह का किया गया आयोजन

Rewa news: सेमरिया। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सेमरिया द्वारा स्थानीय शिव उत्सव पैलेस में मतदाता अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने की।


लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के साथ साथ सेमरिया विधान सभा में भाजपा को मिली ऐतिहासिक बढ़त के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं के सम्मान में मुख्य अतिथि जनार्दन मिश्रा ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के पार्टी के प्रति समर्पण भाव से ही जनार्दन जैसे व्यक्ति सांसद बन पाते है उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ताओं का जब पसीना पार्टी कार्य करते करते चुनावों में वह पसीना पैर की धूल पर जाता है और वह धूल पसीना मिलकर जनार्दन जैसे व्यक्ति का विजय तिलक बनता है!

Rewa news: जनार्दन मिश्रा ने जीत का श्रेय दिया

और वह खुशबू चंदन से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होती है श्री मिश्रा ने कहा की पार्टी के कार्यकर्ताओं की स्वाभिमान की रक्षा मैं अंतिम सास तक करूंगा उन्होंने कहा कि राजनीत मैं पोलिंग एजेंट बनकर राजनीत की शुरुआत की थी और सयाने मतदाताओं को कंधे में बैठाकर पोलिग बूथ तक लाने का कार्य किया हू भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओ के चरणों में मेरा शीश रखकर प्रणाम है !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

उन्होंने कहा की सेमरिया में पूर्व विधायकhttps://haritprawah.com/pm-kisan-yojana-pm/ केपी त्रिपाठी जी द्वारा जो विकास का कार्य किया गया है आज उसका यह परिणाम है कि सेमरिया विकासशील तहसील के रूप में जानी जाती है श्री त्रिपाठी द्वारा स्वीकृत कार्य विधानसभा क्षेत्र में अनवरत जारी रहेंगे।

Rewa news: के पी त्रिपाठी ने कहा कार्यकर्ता नही मानते हार


पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता कभी भी हार नहीं मानते और विधानसभा चुनाव में हुई मामूली चूक के बाद लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के विधायक को आइना दिखा दिया है।


के पी त्रिपाठी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में स्वीकृत कार्यों को रुकवाने के लिए वर्तमान कांग्रेसी विधायक द्वारा विधानसभा प्रश्न के माध्यम से बाधाएं उत्पन्न की जा रही हैं किंतु उनके मंसूबे कभी कामयाब नही होंगे। मेरे द्वारा स्वीकृत कराई गई शाहपुर से बैकुंठपुर सड़क व्हाया बरौं का निर्माण कार्य, पुर्वा सड़क का निर्माण कार्य, अटरिया सड़क, भमरा से मौहरा सड़क, सेमरिया नगर की सड़क जैसी अनेकों सड़कों का निर्माण, 20 करोड़ रुपए की लागत से सिविल अस्पताल का निर्माण, 45 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है।


केपी त्रिपाठी ने कहा कि हमारे सांसद जी ने समाजसेवा का संकल्प बचपन से ही लिया है। अनेकों आलोचनाओं के बावजूद उन्होंने समाज को नई दिशा देने का काम निरंतर जारी रखा है। स्वच्छता के मामले में न्यूयार्क टाइम्स में जगह बनाकर रीवा और समूचे देश का नाम गौरवान्वित किया है और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में सांसद जी का नेतृत्व मिल जाने से क्षेत्रीय विकास कार्यों की समय समय समीक्षा हो सकेगी।

Rewa news: पत्रकारो का हुआ सम्मान


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं पार्टी कार्यकर्ताओं सहित समाज के चौथे स्तंभ पत्रकारों का शाल श्री फल अभिनंदन सम्मान किया गया नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा सभी अतिथियों का साल श्रीफल से स्वागत किया गया कार्यक्रम का कुशल संचालन महामंत्री देवेंद्र त्रिपाठी द्वारा किया गया मतदाता सम्मान समारोह से पहले सभी अतिथियों द्वारा स्थानीय हनुमान पार्क में लगभग 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में त्रियुगीनारायण शुक्ला (भगत), प्रदीप सोहगौरा, गजेन्द्र द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय, सुंदरलाल शर्मा, उदयनाथ द्विवेदी, नगर परिषद् अध्यक्ष रानी राजेन्द्र विश्वकर्मा, जनपद पंचायत रीवा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बृजेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल पाण्डेय, दामोदर पाठक, त्रियुगीनारायण पटेल, सेमरिया मण्डल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय, शाहपुर मण्डल अध्यक्ष उत्कर्ष पटेल, गोविंद तिवारी, पुरुषोत्तम शर्मा, जयराम अग्निहोत्री, राजाराम गुप्ता, चंद्रमणि मिश्रा, राकेश द्विवेदी, विद्याधर द्विवेदी, देवेंद्र त्रिपाठी, अभिषेक त्रिपाठी, कृष्णपाल सिंह, बृजमोहन सिंह, अरविंद मिश्रा, रामचरित शुक्ला, राजेंद्र द्विवेदी, रंगबिहारी सिंह, शेषमणि द्विवेदी सहित भारी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Comment