रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का एक्शन,एक पटवारी को किया निलंबित,जानिए क्या है वजह!
Rewa News: रीवा में मनगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने मनगवां क्षेत्र के पटवारी सतीश कुमार वर्मा को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई बुधवार शाम को मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के तहत की गई है। निलंबन अवधि में निलंबित पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मनगवां रहेगा। जिन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
Also Read:-मध्यप्रदेश की इन 2 लाख महिलाओं का कटा लाडली बहना योजना से नाम,नहीं मिलेगा ₹1250
राजस्व महाअभियान में गंभीर लापरवाही बरतने पर यह कार्रवाई की गई है। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तीसरे चरण में रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण और प्रकरणों की स्थिति की जानकारी लेने के उद्देश्य से मनगवां एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए।
नामांतरण और सीमांकन के लंबित प्रकरणों के लिए दैनिक कार्ययोजना बनाते हुए पटवारियों को दैनिक लक्ष्य दें। बड़ी संख्या में नक्शा संशोधन के प्रकरण लंबित हैं। उनके निराकरण के लिए भी पटवारियों को दैनिक लक्ष्य दें और उन्हें पूरा कराएं। बंटवारा और नामांतरण के प्रकरणों का समय पर निराकरण कराएं।
कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिए। नामांतरण और सीमांकन के लंबित प्रकरणों के लिए दैनिक कार्ययोजना तैयार करते हुए पटवारियों को प्रतिदिन के लक्ष्य दें। नक्शा संशोधन के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। उनके निराकरण के लिए भी पटवारियों को प्रतिदिन के लक्ष्य दें और उन्हें पूर्ण कराएं।
बंटवारा और नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण समय पर कराएं। कलेक्टर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के ईकेवाईसी और आधार सीडिंग के प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताई है। जिसके बाद कार्य में घोर लापरवाही के चलते मनगवां हल्के के पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। कार्य में लापरवाही बरतने वाले अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।