हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा चौकी में पदस्थ एएसआई बृहस्पति पटेल का तोलिया पहनकर कर्म विहीन आचरण का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मऊगंज एसपी ने एक्शन लेते हुए लाइन अटैच किया जिसके बाद डीआईजी रीवा ने भी एक्शन लिया है- mauganj news
मामला मऊगंज जिले के हनुमना थाने अंतर्गत हाटा चौकी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां चौकी प्रभारी ने तौलिया लपेटकर अपनी चौकी में आई एक महिला की शिकायत सुनने के दौरान उसके परिजनों को धमकाया. यह मामला तब सुर्खियों में आया जब घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर बैठकर रो रही है जबकि चौकी प्रभारी कुर्सी पर बैठकर तौलिया लपेटे उसकी शिकायत सुन रहे हैं. इस दौरान वह महिला के साथ आए बच्चों को भी धमकाते नजर आ रहे है
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी कर दिए. इस जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई है. साथ ही चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है. जिसके बाद रीवा डीआईजी ने भी एक्सन लिया है। बताया गया कि कि हाटा चौकी के पास रहने वाले गोस्वामी परिवार के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. इसी की शिकायत लेकर महिला चौकी गई थी. महिला चौकी के अंदर जमीन पर बैठकर कार्रवाई की गुहार लगा रही थी, यह विवाद एक परिवार में चोरी होने के बाद शुरू हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डीआईजी ने भी एक्शन लिया है।
पहले भी हो चुके है सस्पेंड – mauganj news
2023 में उस वक्त भी वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिपराही चौकी प्रभारी वृष पद पटेल नो एंट्री के नाम पर वसूली का मामला सामने आया था। वायरल वीडियो को देखकर तत्कालीन रीवा एसपी नवनीत भसीन ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों की मानें तो करीब एक साल बाद एएसआई के रिश्वतकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा था कि कैसे चौकी प्रभारी हरे-हरे नोट गिन रहे थे।
हाटा चौकी प्रभारी बनने से हुआ था बवाल
दरअसल, एएसआई बृहस्पति पटेल का पुलिस विभाग में इतना अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। उनके आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं और उन्हें सस्पेंड और लाइन अटैच कर दिया जाता है। सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह चर्चाएं है। बृहस्पति पटेल को 2023 में सस्पेंड किया गया वह उस समय पिपराही चौकी प्रभारी थे। जिसके बाद उन्हें नईगढ़ी थाने में पदस्थ किया गया। फिर 2024 में आदेश आता है कि बृहस्पति पटेल को एक बार फिर पिपराही चौकी प्रभारी बनाया गया।
लेकिन सोशल मीडिया पर उठी आवाज़ मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर के कानों तक गई 2 दिन बाद उन्होंने एक आदेश जारी किया जिसमें बृहस्पति पटेल को हाटा चौकी प्रभारी और हाटा चौकी में पदस्थ एएसआई अमर सिंह को पिपराही चौकी प्रभारी बनाया गया। इसके बाद एक बार फिर हाटा चौकी प्रभारी बृहस्पति पटेल सिविल सेवा के अंतर्गत बनाए नियमों के विरुद्ध पाए गए इस वजह से उन्हें लाइन अटैच किया गया है कुछ मामलों में सस्पेंड के भी प्रावधान है.
क्या है निलंबन बर्खास्त की प्रक्रिया
सरकारी कर्मचारी को निलंबित करने के लिए निम्नलिखित कारकों पर विचार किया जाता है:
- यदि कोई कर्मचारी किसी ऐसे कार्य में लिप्त पाया जाता है जो उसके काम की गरिमा के लिए अपमानजनक है, तो उसे निलंबित किया जा सकता है।
कर्मचारी के कृत्य की जांच के लिए एक समिति गठित की जाती है।
- जांच लंबित रहने तक कर्मचारी को तत्काल निलंबित किया जा सकता है। इसे जांच लंबित रहने तक निलंबन कहा जाता है।
- निलंबन आदेश आरोप पत्र के साथ जारी किया जाता है।
आरोप पत्र जारी होने की तिथि से सात दिनों के भीतर आरोप पत्र प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
- नियम 14 (3) के अनुसार, जहां किसी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच प्रस्तावित है, वहां आरोप पत्र तैयार किया जाएगा।
- नियम 14 (4) के अनुसार, अनुशासनात्मक प्राधिकारी आरोप पत्र तैयार करेगा या तैयार करवाएगा।
कर्मचारी को निलंबित करने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपराधिक मुकदमा या घरेलू जांच में शामिल होना।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा