Mp news: एमपी के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल  का एक्सन ले ली नगर निगम में समस्त वार्ड पार्षदों कि क्लास जानिए बजह

Mp news : बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा से है जहां मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने रीवा शहरी क्षेत्र नगर निगम के सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों की बैठक नगर निगम सभागार में ले ली है उन्होंने सभी पार्षदों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विकास कार्य पर विशेष ध्यान दें और जो भी विकाश कार्य प्रगति में चल रहे या होने है उन्हें जल्द जल्द पूर्ण करें, !

साथ ही सभी वार्ड पाषर्द अपने-अपने वार्ड को हरा भरा बनाएं और वृक्षारोपण का कार्य भी तेजी से करें वृक्षारोपण के कार्य में आम जन की सहभागिता  के साथ मिलकर  वृक्षरोपड़ करें और अपने वार्ड को हरा भरा बनाएं जिससे पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके जिससे वार्ड  के लोगों को स्वच्छ हवा मिल सके और वार्डो की सुंदरता बनी रहे।

Mp news : सभी वार्ड को रखे हरा भरा डिप्टी सीएम

Mp के उप मुख्यमंत्री  राजेंद्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम के वार्ड पार्षदों की बैठक में कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में सघन वृक्षारोपण कर शहर को हरा भरा बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के हरा भरा होने से रीवा शहर हरितिमा युक्त होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mp news : स्वीकृत कार्य तुरंत करे प्रारम्भ

डिप्टी सीएम ने पार्षदों से अपेक्षा किये है कि अपने वार्ड में स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं, यदि वार्डों में आवश्यक कार्यों की जरूरत होगी तो अतिरिक्त राशि की व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवड़े सहित वार्ड पार्षदगण उपस्थित रहे।

Mp news: शहर के वार्ड 16 में लगा है गंदगी का अम्बार

रीवा शहर के वार्ड नंबर 16 में भीषण गंदगी का अंबार लगा हुआ है वार्ड पार्षद को जब इस मामले से अवगत करवाया गया तो उनके द्वारा बोल दिया गया की विकास कार्य के लिए नगर निगम कमिश्नर हमें बजट नहीं दे रहे हैं तो कहां से विकास होगा अब खैर वार्ड पार्षद ने तो बहुत बड़ी बात कह दी ।

मध्य प्रदेश सहित केंद्र में डबल इंजन की सरकार भाजपा की चल रही है रीवा जिले में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम भाजपा के हैं फिर काहे की दिक्कत मध्य प्रदेश को विकास कार्य के लिए कई सौ करोड रुपए का बजट भी दिया जा चुका है उसके बाद भी वार्डो में विकाश करने के बजाय वार्ड पार्षद अपने कर्तव्य से भागते नजर दिख रहे हैं उनके द्वारा साफ़-साफ़ बोल दिया जाता है कि हमें वार्ड के विकास के लिए बजट नहीं मिल रहा है।

Mp news: बारिस होने पर सड़क बन जाती है दल दल

रीवा शहर की वार्ड नंबर 16 की ऐसी कोई भी कॉलोनी नहीं है जो बारिश होने के बाद दलदल में तब्दील न हो जाती हो वजह सिर्फ यह है कि वार्ड 16 में bjp पार्टी से पार्षद बनने के बाद शालिग्राम नापित के द्वारा एक भी विकास कार्य नहीं किए गए हैं यह आरोप हम खुद वार्ड 16 की जनता लगा रही हैं ।

खाना पूर्ति के लिए जरूर पार्षद द्वारा महज कुछ मोहल्ले में छोटी-मोटी नालियों का निर्माण जरूर करवा दिया गया है मगर अभी तक वार्ड में जैसा विकास होना चाहिए उस तरह का विकास नहीं हो पाया है।

Rewa news: डिप्टी सीएम के विकास के बादो को झूठा साबित कर रहे वार्ड पार्षद

मध्य प्रदेश में 2023 विधानसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने चुनावी सभा को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए थे और जनता को आश्वासन भी दिया था कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार लाइए भाजपा को जीत दिलाइये मध्य प्रदेश सहित रीवा में विकास की गंगा बहाई जाएगी

मगर डिप्टी सीएम के इस जनता से किए गए वादे को वार्ड पार्षद झूठा साबित करने पर तुले हुए हैं क्योंकि वार्ड में जब विकास होगा तभी डिप्टी सीएम के जनता से किए गए वादों को सही स्थान मिल पाएगा मगर वार्ड पार्षद विकास करने के बजाय विकास कार्यों से पीछे भागते नजर आ रहे हैं ।

Spread the love

Leave a Comment