Mp news: ग्वालियर की गौशाला में दो हेक्टेयर क्षेत्र में देश का पहला आधुनिक और आत्मनिर्भर बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस प्लांट का वर्चुअल उद्घाटन किया है, जबकि ग्वालियर के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहे।
Mp news: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज सृष्टि के इतिहास का स्वर्णिम दिन है क्योंकि गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म यहीं हुआ था। इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि गौपालन हमारी जीवनदायिनी शक्ति है। ग्वालियर की गौशाला से मेरा गहरा लगाव है। मैंने इस कार्य के लिए सांसद निधि से करोड़ दिए थे।
Rewa news: बची हुई गैस की होगी बिक्री
अब इस प्लांट से निगम के वाहन सीएनजी से चलेंगे। बची हुई गैस को बेचा जाएगा। ग्वालियर प्राकृतिक खेती में नंबर वन बनेगा। इसके साथ ही सिंधिया ने कहा कि इस गौशाला को इको टूरिज्म का हब बनाया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
Mp news: विधानसभा अध्यक्ष ने की सराहना
यहां पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि चार धाम की सेवा और यात्रा करने से पुण्य मिलता है. गोरक्षा हमारे खून में है. ग्वालियर की गौशाला आस्था का केंद्र बन गई है और बिजनेस मॉडल भी बन गई है. और आज लाल टिपरा की गौशाला के बायो सीएनजी प्लांट के अवसर पर मैं आईओसी, नगर निगम, आदर्श गौशाला को बधाई देना चाहता हूं।
. करीब 4700 टन गैस का उत्पादन होगा. 14000 टन प्राकृतिक गोबर का उत्पादन होगा. और मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि मैंने खुद यहां 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया था. 7 हजार वर्ग फीट के तीन टिन शेड, गौ माता के लिए 2 लाख वर्ग फीट बैठने की जगह, चारा और पानी की जगह आज इससे बनाई गई है.
और धीरे-धीरे ये विश्व स्तरीय आदर्श गौशाला बने. आज बापू महात्मा गांधी और लाल बुधुर शास्त्री जी की जयंती है। इस अवसर पर मैं अपने धर्म के दोनों नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। आज 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के भी 10 वर्ष पूरे हो रहे हैं।स्वच्छता का दिन है. मैं इन 10 सालों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले भविष्य में हम प्रधानमंत्री जी के इस अभियान में पूरी ताकत से शामिल होंगे।
मेरी आप सभी से प्रार्थना है कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला है. इस गौशाला में 10000 से ज्यादा गोवंश मौजूद हैं. नवनिर्मित गौशाला में हर दिन 3 टन सीएनजी और 20 टन उत्तम गुणवत्ता की जैविक खाद तैयार की जाएगी. इसके साथ ही इस गौशाला की खास बात यह है कि गौशाला की देखभाल हरिद्वार के संत करते हैं ।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा