Airtel Rechrge Plan: सभी टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने Rechrge Plan में बढ़ोतरी की है, 11 से 27% तक रिचार्ज की कीमत में बढ़ोतरी की है। लेकिन एयरटेल कंपनी ने एक कमाल का ऑफर यूजर को दिया है, दरअसल डाटा इस्तेमाल करने वालों को केवल 11 रुपए में अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करने मिलेगा।
भारतीय कंपनी एयरटेल की तरफ से एक सस्ता Airtel Rechrge Plan कंपनी ने लांच किया है। Airtel की ओर से Airtel Rechrge Plan में ऑफर किए जा रहे हैं लेकिन आप चाहें तो, 100 रुपये से कम कीमत वाले तीन प्लान्स के साथ भी अनलिमिटेड डाटा मिलता है। ये प्लान्स केवल 11 रुपए में मिल रहा है।
भारतीय टेलीकॉम मार्केट की टॉप कंपनियों में से एक एयरटेल की ओर से एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा चुनिंदा प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। हालांकि, अगर आप उन यूजर्स में से एक हैं जो 4G डाटा इस्तेमाल करते हैं तो, आपके लिए भी कंपनी के तीन सस्ते प्लान बहुत काम के हैं।
Airtel Rechrge Plan के साथ सभी यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा ऑफर कर रहा है। आप इन डाटा-ओनली प्लान्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं, और इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकते है।
11 रुपये वाला Airtel Rechrge Plan
एयरटेल का ₹1000 की कीमत वाला प्लान पूरे 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा का फायदा देता है। इस तरह अगर आपको अचानक ढेर सारे डेटा की आवश्यकता पड़ती है, तो इस प्लान से रिचार्ज करना अच्छा ऑफर है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे एयरटेल ₹11 का यह प्लान केवल 1 घंटे ही आप इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी अगर आपके नंबर पर वैलिडिटी रिचार्ज पहले से हुआ है तभी आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं, इस प्लान में 10 बीबी की FUP लिमिट लागू होती।
49 रूपये वाला Airtel Rechrge Plan
अगर आप पूरे दिन अनलिमिटेड डाटा इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है यह प्लान दिन भर की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा का फायदा देता है, अगर आपको अचानक 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डाटा की आवश्यकता होती है, तो यह प्लान आपके लिए बेहद ही अच्छा साबित हो सकता है।
Airtel Rechrge Plan में 49 रूपये का यह ऑफर ध्यान रहे की, इसमें आपको 20GB की FUP पॉलिसी लिलिट लागू होती है। FUP का मतलब होता है की,फेयर यूजेस पॉलिसी लागू हो सकती है।
99 रुपये वाला Airtel Rechrge Plan
एयरटेल का ₹99 वाला प्रीपेड प्लान दो दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, आप दो दिन आसानी से अनलिमिटेड डाटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। आपकों यह फुल स्पीड के साथ अनलिमिटेड नेट मिलेगा।
आपको बता दे यह सब्जी डाटा प्लान ओन्ली वाउचर है यानी कि इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेनिफिट आपको नहीं मिलते हैं, आप किसी एक्टिव प्लान के साथ ही इसे रिचार्ज कर सकते हैं।
₹199 वाला Airtel Rechrge Plan
एयरटेल में 179 रुपए का यह प्लान एयरटेल का सबसे बेसिक रिचार्ज है जिसमें 28 दिनों की व्यवस्था मिलती है, इस तारीख में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल सो एसएमएस और 2GB उत्तर विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन और हेलो ट्यून फ्री मिलता है।
299 रूपये वाला Airtel Rechrge Plan
एयरटेल 265 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को डेली 1GB डाटा मिलता है, वहीं बाकि लाभ 179 रुपये के प्रीपेड पैक के समान ही हैं। यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
349 रूपये वाला Airtel Rechrge Plan
इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 1.5GB डाटा मिलता है, इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
एयरटेल का 409 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
इस Airtel recharge plan में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है।
एयरटेल का 449 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
399 रुपये का एयरटेल रिचार्ज प्लान डाटा के मामले में और भी बेहतर कहा जा सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 3जीबी डाटा प्रतिदिन मिलता है। इसके अलावा प्लान में मुफ्त वॉयस कॉल, 100 डेली SMS और Wynk Music और Airtel Xstream मोबाइल ऐप जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
एयरटेल का 549 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डाटा मिलता है। इसके अलावा रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMSes डेली, एक्सट्रीम मोबाइल पैक और विंक म्यूजिक का एक्सेस दिया जाता है। वहीं, प्लान में 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा