Rewa News: मध्य प्रदेश पर्यटन को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा का अगस्त माह से विस्तार करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है
यात्रियों की मांग और सकारात्मक प्रतिक्रिया के कारण खुजराहो को भोपाल ग्वालियर रीवा और सिंगरौली से जोड़ा गया है। इसके साथ ही भोपाल और जबलपुर से उज्जैन के लिए वायु सेवा को रविवार के दिन संचालित किया जाएगा
रीवा एयरपोर्ट को मिली एक और सौगात rewa news
1 अगस्त को मोहन सभागार में बैठक के दौरान रीवा एयरपोर्ट को विस्तार कर अब नया टाइम शेड्यूल जारी किया गया है। रीवा एयरपोर्ट के बाड़े मे भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। एयर कनेक्टिविटी के साथ रेल मार्ग में भी रीवा को प्रशस्त करने के लिए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के प्रयास जारी है
रीवा एयरपोर्ट से संचालित विमान टाइम शेड्यूल
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का नया शेड्यूल – पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के नए शेड¬ूल के अनुसार सोमवार को भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। मंगलवार को भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल तथा बुधवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा। इसी प्रकार गुरुवार को भोपाल-ग्वालियर-खजुराहों-रीवा-खजुराहों-ग्वालियर-भोपाल, शनिवार को भोपाल-खजुराहों-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहों-भोपाल तथा रविवार को रविवार को भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल के लिए वायु सेवा का संचालन किया जाएगा।
पीएम श्री पर्यटन भाई सेवा के जरिए विश्वसनीयता सुरक्षित और कुशल हवाई यात्रा का विकल्प रीवा के यात्रियों को दिया जा रहा है. इच्छुक यात्री आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नए शेड्यूल के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. टिकट बुक करने के लिए 18004199006 इन नंबरों पर संपर्क करके आसानी से टिकट की बुकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा