Rewa news: मऊगंज जिले के गांव सीतापुर से आज रात चोरी हुई मोटरसाइक वाहन
इस वक्त की बड़ी खबर: मऊगंज जिले के गांव सीतापुर से आज रात पल्सर 150CC मोटरसाइकल वाहन चोरी हो गया है गाड़ी नंबर mp 17 MZ 5950 मालिक रजनीश कुमार गुप्ता पिता भगवानदाश गुप्ता जो कि सीतापुर के रहने वाले है उनका कहना है कि उनकी मोटरसाइकल वाहन पोस्ट ऑफिस के पास खड़ी थी और ओ अपने घर चले गए जब उसने सुबह आ कर देखा तो उनकी गाड़ी चोरी हो चुकी थी फिर उन्होंने बहुत सारे लोगों से पूछा और चारों तरफ पता लगाया लेकिन उसकी कोई पता नहीं चला फिर फरियादी रजनीश गुप्ता लौर थाने जाकर अपनी गाड़ी के गुमसुदकी की रिपोर्ट भी लिखवाया लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है। इसके पहले भी सीतापुर में बहुत सारी इसी तरह की घटनाएं घट चुकी है। आखिर पुलिस प्रशासन मौन क्यों है ?….
गाड़ी नंबर mp 17 MZ 5950
गाड़ी का रंग : काला
गाड़ी का प्रकार : पल्सर 150CC
मालिक का नाम : रजनीश कुमार गुप्ता पिता भगवानदाश गुप्ता
पता : सीतापुर पोस्ट ऑफिस के पास जिला मऊगंज मध्यप्रदेश
अगर किसी को दिखे तो अपने नजदीकी थाने में इसकी जानकारी जरूर दे ।
