रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम भेलोड़ी में बीते सप्ताह हुई चोरी का सेमरिया पुलिस ने अब तक खुलासा नहीं किया है शिकायत कर्ता अविनीश कुमार चतुर्वेदी उम्र 25 वर्ष निवासी भेलोडी ने सेमरिया सेमरिया थाने में रिपोर्ट लेख कराया की दिनाक 13/01/25 को रात करीबन 11 बजे खाना खाकर सो गए सुबह करीबन 7.00 बजे जगे और अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा है और मेन गेट का ताला टूटा है कमरे के अंदर रखा सामान बिखरा हुआ कमरे में रखी अटैची में रखा सोने का लाकेट व चैन नहीं था व कुछ नगदी रूपए भी नहीं थे। सोने के जेवरात पुराने इस्तेमाली थे कोई अज्ञात चोर घर के अन्दर घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया । पीड़ित में जानकारी देते हुए बताया कि हफ्ता भर से ज्यादा का समय बीत गया है पुलिस ने अब तक चोर का पता नहीं लगाई है