WWE प्रसिद्ध रेसलर 'द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा आ रहे रीवा, सिरमौर जिले में हुआ था जन्म
WWE के प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वह 2 मार्च को रीवा के सपोर्ट कॉम्प्लेक्स में आने वाले हैं. यहां आकर वह युवाओं को रेसलर और पहलवानी से जुड़े टिप्स साझा करेंगे। आपको बता दे रीवा के मशहूर प्रांजय सिंह बघेल भी द ग्रेट …

WWE के प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली उर्फ दिलीप सिंह राणा ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि वह 2 मार्च को रीवा के सपोर्ट कॉम्प्लेक्स में आने वाले हैं. यहां आकर वह युवाओं को रेसलर और पहलवानी से जुड़े टिप्स साझा करेंगे। आपको बता दे रीवा के मशहूर प्रांजय सिंह बघेल भी द ग्रेट खली के स्टूडेंट रह चुके हैं। कुछ दिन पहले वह बागेश्वर धाम पहुंचे थे। तब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि हमारे रीवा में भी ऐसे पहलवान मौजूद हैं.
4 मार्च को रीवा आएंगे WWE के महामानव
WWE में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व कर चुके दिलीप सिंह राणा को रेसलमेनिया से ही द ग्रेट खली का नाम मिला था. इसी नाम की पहचान से आज वह पूरे देश और दुनिया में जाने जाते हैं। उनके कद और काठी असामान्य है और अपनी ताकत से कई बड़े सुपरस्टार को हरा चुके हैं। अब वह 4 मार्च को रीवा के सपोर्ट परिसर में पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा फिट और तंदुरुस्त मजबूत रहे हम यहां पहुंचकर युवाओं को जानकारी देंगे ताकि वह आगे बढ़ सके
कौन है द ग्रेट खली
द ग्रेट खली का असली नाम दलीप सिंह राणा है, और वे एक भारतीय मूल के अमेरिकी पहलवान है, अभिनेता और पॉवरलिफ्टर हैं । उनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुआ था. उन्हें उनकी विशाल कद-काठी और पहलवानी में उनकी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है खली ने 2007 में वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप जीती थी और वे WWE के साथ जुड़े हुए हैं