Sunita Williams: कितने भाई - बहन है सुनीता विलियम्स, भारत के इस गांव से खास कनेक्शन
Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का भारत कनेक्शन रहा है। उनके पिता अमेरिका चले गए थे और वही सुनीता विलियम्स और उनके भाई-बहन कि शिक्षा हुई

कई दिनों तक अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) 286 दिनों के बाद धरती पर सुरक्षित लौट आई हैं। हम सभी जानते हैं कि सुनीता विलियम्स एक भारतीय पिता की बेटी हैं और वह नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनीता विलियम्स के पिता का नाम क्या है और उनके कितने भाई-बहन हैं।
आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स के पिता भी उनसे कम मशहूर नहीं हैं। वह दुनिया के चंद न्यूरोसाइंटिस्ट में से एक रहे हैं। उनकी जड़ें गुजरात में हैं। आइए जानते है. उनके परिवार के बारे में विस्तार से
गुजरात के एक गांव से सुनीता का खास कनेक्शन
सुनीता विलियम्स के पिता की बात करें तो गुजरात के मेहसाणा में एक गांव है झुलसा। सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या का जन्म इसी गांव में 1932 में हुआ था। दीपक पंड्या के माता-पिता का निधन उनके बचपन में ही हो गया था, लेकिन दीपक बेहद मेधावी थे और उन्हें स्कॉलरशिप मिली और 1900 में उन्हें गुजरात यूनिवर्सिटी में 53 में जगह मिली। 1957 में जब दीपक पंड्या ट्रेनिंग के दौरान अमेरिका के ओहियो गए थे, तब उनकी मुलाकात स्लोवाकियाई मूल की अमेरिकी महिला उर्सुला बोनी जलकर से हुई थी. कुछ महीनों बाद ही दोनों ने शादी कर ली थी.
सुनीता के कितने भाई-बहन हैं
दीपक पंड्या और उर्सुला बोनी जलकर के तीन बच्चे हैं. उनका एक बेटा जय पंड्या है. जय पंड्या सुनीता विलियम्स से 4 साल बड़े हैं. पंड्या अमेरिकी नेवी में कार्यरत हैं. जय पंड्या की पत्नी का नाम डॉ. अन्ना रोडोमनथ्रेड है. सुनीता विलियम्स पिछले 20 सालों से खुशहाल जीवन जी रहे हैं. हालांकि, उनका कोई बच्चा नहीं है. सुनीता विलियम्स के पिता शुरुआत में ही अमेरिका चले गए थे. उसके बाद उनके एक भाई भी अमेरिका चले गए. उसके बाद यहां परिवार ज्यादा करीब नहीं है. दिनेश रावल खुद को सुनीता विलियम्स का कजिन बताते हैं. झुलसा गांव के नवीन पंड्या भी खुद को सुनीता विलियम्स का कजिन बताते हैं. सुनीता विलियम्स 2007 और 2013 में भारत दौरे के दौरान जुल साना भी आई थीं.