Rewa News: इंदौर-भोपाल के तर्ज पर अब रीवा बनेगा महानगर, शहर की साफ-सफाई चौड़ीकरण का कार्य शुरू
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यह घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को इस साल के अंत तक इंदौर-भोपाल की महानगर योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए। सीएम की घोषणा के बाद इंदौर को महानगर बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू …

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के मौके पर यह घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अफसरों को इस साल के अंत तक इंदौर-भोपाल की महानगर योजना को अंतिम रूप देने के निर्देश भी दिए। सीएम की घोषणा के बाद इंदौर को महानगर बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है, लेकिन भोपाल पिछड़ गया है। इंदौर में कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया गया है।
कंसल्टेंट ने इंदौर महानगर क्षेत्र (आईएमआर) का प्रारंभिक प्रारूप भी तैयार कर लिया है। यह सारी कवायद सिंहस्थ 2028 के मद्देनजर की गई है। वहीं भोपाल की बात करें तो यहां कंसल्टेंट किसे बनाया जाए, इसे लेकर अफसरों की बैठक हो चुकी है।
अब इसी के तर्ज पर रीवा को भी महानगर बनाने का कार्य शुरू हो चुका है। आपको बता दें शहर में जहां - जहां अतिक्रमण किए गए थे वहां - वहां जेसीबी मशीन से घर दुकानें गिराई जा रही है।
रीवा को महानगर बनाने की तैयारी
रीवा शहर के शिल्पी प्लाजा के आसपास 100 दुकानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 25 फरवरी से शुरू हुई .हालांकि इससे पहले भी चिरहुला कॉलोनी के आसपास 18 मकान को रेकी कर उन्हें गिरा दिया गया है। इसके साथ ही शहर की साफ सफाई अतिक्रमण चौड़ीकरण को लेकर लगातार कार्य शुरू है अधिकारियों का कहना है कि रीवा को महानगर बनाने में सभी सहायता करें। आपको बता दे जिन स्थानों में जाम की स्थिति निर्मित होती है उन स्थानों को चिन्हित कर प्रशासन जल्द ही और आगे का एक्शन लेगा
अटल पार्क, रतहरा तालाब बढ़ा रहे सुंदरता
रीवा के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित 10 एकड़ में फैला अटल पार्क शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है। 3.26 करोड रुपए की लागत से बने इस पार्क का उद्घाटन कर दिया गया है। जो प्राकृतिक सुंदरता को और भी बढ़ा रहा है। लोग सुबह-शाम यहां घूमने पहुंच रहे हैं, 2023 में बनकर तैयार हुआ रतहरा तालाब भी सुंदरता का मुख्य बिंदु बना हुआ है। लोग यहां घूमने टहलने के लिए पहुंच रहे हैं।
रीवा एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन मौजूद
रीवा शहर को मध्य प्रदेश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ने के लिए 2024 में एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया। यहां से भोपाल इंदौर सिंगरौली एवं अन्य शहरों के लिए सीधे फ्लाइट मौजूद है। वही रेल से यात्रा करने के लिए महानगरों तक की ट्रेन मौजूद है। रीवा रेलवे स्टेशन से करीब दर्जनों ट्रेन बड़े-बड़े शहरों को जोड़ती हैं जिसमें मुंबई ,नागपुर, दिल्ली ,गुजरात एवं अन्य शहर शामिल है।