नया साल आ चुका है और देश जश्न में डूबा हुआ है। मंदिर हो या चर्च हर जगह नए साल का जश्न खूब मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर रीवा का महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी भी कई खूबसूरत पशु-पक्षियों से भरा पड़ा है। इस बार बुधवार को यहां खास तैयारियां की गई हैं जिसके लिए 160 वन कर्मचारियों को अलग से तैनात किया गया है

ताकि दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो। चिड़ियाघर प्रबंधन को उम्मीद है कि व्हाइट टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने के लिए यहां 20000 से ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं। रीवा का महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी सफेद शेरों के लिए काफी मशहूर है लेकिन इसके अलावा यहां कई तरह के जंगली जानवर मौजूद हैं

जिनकी चहलकदमी दिल को नाचने पर मजबूर कर देती है। वहीं व्हाइट टाइगर सफारी परिसर में हाल ही में बनाया गया वॉकिंग एवियरी यहां आने वाले पर्यटकों को काफी लुभा रहा इसके साथ ही यहां आने वाले बच्चे भी इन प्यारे जीवों को देखकर दीवाने हो जाते हैं। रीवा सतना के मध्य स्थित महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी में आने वाले पर्यटकों का यहां से जाने का मन नहीं करता है।

रीवा शहर ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य और देश के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी पूरे उत्साह के साथ व्हाइट टाइगर सफारी का भ्रमण करते हैं और अपने खूबसूरत पलों को यादगार बनाते हैं। नए साल का पहला दिन है और हर कोई इस दिन को यादगार बनाना चाहता है।

इसी के चलते व्हाइट टाइगर सफारी जू प्रबंधन की ओर से खास इंतजाम किए गए हैं ताकि दूरदराज से आने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। किसी को भी रोमांचित कर देने वाले इस व्हाइट टाइगर सफारी में प्रवेश करते ही आपको सवारी करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन मिलेंगे